Advertisement
रेस्ट हाउस से अपह्रत प्रोजेक्ट मैनेजर को चंद घण्टों में छुड़ाया, 8 मुल्जिम गिरफ्तार
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि सोमवार को पोकरण कस्बे में एलएनटी कंपनी के रेस्ट हाउस से कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुदर्शन गांधी के अपहरण की सूचना पर घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के सुपरविजन में सीओ भवानी सिंह व डीसीआरबी प्रभारी भीमराव सिंह की टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
एसएचओ पोकरण राजूराम के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर जिले भर में नाकाबंदी कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान डीसीआरबी टीम ने बदमाशों के नागौर की ओर जाने की सूचना दिए जाने पर नागौर पुलिस से समन्वय कर नाकाबंदी करवा चंद घण्टों के अंदर ही थाना रोल अंतर्गत हरिमा टोल पर अपह्रत सुदर्शन गांधी को सकुशल दस्तयाब कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना सदन नागौर के कांस्टेबल सुरेंद्र काला व हरि कृष्ण का विशेष योगदान रहा।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो निओन गाड़ी भी जब्त की गई है। प्रोजेक्ट मैनेजर के अपहरण के आरोप में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद निवासी आरोपी मोहित कुमार पुत्र श्याम बाबू, सुमित कुमार पुत्र मुंशीलाल, संदीप पुत्र बृजेश, रवि सिंह पुत्र राम सिंह, शैलेश कुमार पटेल पुत्र इंद्रजीत, सुरेंद्र कुमार पटेल पुत्र रामाश्रम व नरेंद्र कुमार पटेल पुत्र रामाश्रम तथा प्रयागराज निवासी आशीष कुमार पटेल पुत्र गिरिजेश को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जैसलमेर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement