The murder of a 25-year-old youth spread sensation in the area-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:08 pm
Location
Advertisement

25 वर्षीय युवक की हत्या से इलाके में फैली सनसनी

khaskhabar.com : सोमवार, 23 सितम्बर 2024 1:39 PM (IST)
25 वर्षीय युवक की हत्या से इलाके में फैली सनसनी
कौशांबी। जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मुजाहिदपुर गांव में 25 वर्षीय विनोद कुमार की सर पर ईंट मार कर हत्या कर दी गई। सुबह खेत की तरफ गए ग्रामीणों ने विनोद का शव देखा तो हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। जानकारी होने पर संदीपन घाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर तफ़्तीश में जुट गई है।

पुलिस को घटनास्थल पर खून से सना ईंट, शराब की बोतल और ताश के पट्टे मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रात में जुए खेलने के दौरान विवाद के कारण हत्या हुई होगी। मृतक की पत्नी रूपा ने बताया कि उसका पति विनोद कुमार रात 12:00 बजे घर से निकला था। उसकी हत्या किसी ने की है। घटनास्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बारीकी से तफ़्तीश की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement