The incident of theft of idols from the temple was revealed, the idol thief was arrested along with four idols of eight metals and the throne-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 4, 2023 3:58 am
Location
Advertisement

मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा, मूर्ति चोर अष्ट धातु की चार मूर्तियों और सिहासन समेत गिरफ्तार

khaskhabar.com : शुक्रवार, 24 मार्च 2023 4:21 PM (IST)
मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा, मूर्ति चोर अष्ट धातु की चार मूर्तियों और सिहासन समेत गिरफ्तार
सवाई माधोपुर । बामनवास थाना क्षेत्र के कीरतपुरा गांव में स्थित ठाकुर जी के मंदिर से अष्टधातु की चार मूर्तियां और सिंहासन चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना पुलिस द्वारा चोरी गई सभी मूर्तियां और सिंहासन बरामद कर मूर्ति चोर लव-कुश उर्फ लब्बू मीणा (24) निवासी पट्टी खुर्द तथा मूर्ति चोरी के खरीदार कबाड़ी कलाम खान (37) निवासी मण्डावरी जिला दौसा हाल दरवाजा चौक पट्टी कला थाना बामनवास को गिरफ्तार किया है।

एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि 18 मार्च की सुबह मंदिर के पुजारी मुरारी लाल शर्मा द्वारा बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा ठाकुर जी के मंदिर से अष्टधातु पीतल की 4 मूर्तियां और सिंहासन चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट थाना बामनवास पर दर्ज कराई गई थी। मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी होने के कारण मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी प्रकाश चंद व सीओ तेज कुमार पाठक के सुपरविजन एवं थानाधिकारी मनीष शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा मंदिर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। तकनीकी साक्ष्य एवं आसूचना संकलित की गई। इसमें घटना किसी नशेड़ी द्वारा किया जाना सामने आने पर नशेडिओ और चालनशुदा बदमाशों से पूछताछ की गई। कांस्टेबल महेंद्र जाखड़ और कमलेश कुमार द्वारा आसूचना के आधार पर संदिग्ध लवकुश उर्फ लब्बू को दस्तयाब कर थाने लाकर पूछताछ की तो उसने मन्दिर में चोरी करना स्वीकार लिया। स्मैक के नशे के आदि लव कुश ने मूर्तियां चुराने के बाद कबाड़ी वाले कलाम खान को 600 रुपये में बेचना बताया। सूचना पर कबाड़ी कलाम खान को डिटेन कर उसके पास से चोरी की अष्ट धातु की चारों मूर्तियां और सिंहासन बरामद किया गया। इस कार्रवाई में एसएचओ मनीष शर्मा और कांस्टेबल महेंद्र जाखड़ व कमलेश की विशेष भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement