Advertisement
कार का शीशा तोड़ उडाये लाखों के जेवर

बठिंडा। कार का शीशा तोड़ कर
पर्स चोरी कर लाखेां के जेवर उडाने के मामले में कोतवाली बठिंडा में अज्ञात
चोर के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी कुलविंदर सिंह
अनुसार मुद्दई राहुल शर्मा निवासी जालंधर ने पुलिस को दिये बयान में कहा है
कि वह गत 8 अप्रैल दिन शनिवार की रात को अहाता मधोकपुरा बठिंडा स्थित अपने
रिश्तेदार से मिलने आये थे।
उन्होंने अपनी कार कंवल सिनेमा रोड पर डाक्टर भारत भूषण के सामने रेलवे की दीवार के पास खड़ी कर दी। कुछ देर बाद रात लगभग साढ़े दस बजे जब वह रिश्तेदार के घर से खाना खाकर वापिस लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुया था तथा कार में रखा पर्स चोरी हो चुका था।
राहुल शर्मा ने पुलिस को बताया कि पर्स में एक सोने का सैट बजन लगभग दस तोले, लगभग दो तोले बजन का एक मंगल सूत्र, एक तोले की चेनी व सात हजार रूपये नकद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने अपनी कार कंवल सिनेमा रोड पर डाक्टर भारत भूषण के सामने रेलवे की दीवार के पास खड़ी कर दी। कुछ देर बाद रात लगभग साढ़े दस बजे जब वह रिश्तेदार के घर से खाना खाकर वापिस लौटे तो उनकी कार का शीशा टूटा हुया था तथा कार में रखा पर्स चोरी हो चुका था।
राहुल शर्मा ने पुलिस को बताया कि पर्स में एक सोने का सैट बजन लगभग दस तोले, लगभग दो तोले बजन का एक मंगल सूत्र, एक तोले की चेनी व सात हजार रूपये नकद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
