Tell fiance talked for 3-4 days, tell emergency 3.58 lakh cheated, 4 arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:43 am
Location
Advertisement

मंगेतर बता 3-4 दिन बातें की, इमरजेंसी बता 3.58 लाख ठगे, 4 गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 21 मई 2023 9:07 PM (IST)
मंगेतर बता 3-4 दिन बातें की, इमरजेंसी बता 3.58 लाख ठगे, 4 गिरफ्तार
दौसा। साइबर पुलिस की टीम ने 4 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बारे में जानकारी ओपन सोर्स से पता कर रिश्तेदार या मित्र बन कर ऑनलाइन ठगी किया करते हैं।
एसपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी आकाश नट पुत्र गुलाल्या (24) निवासी बिनोबा बस्ती कोतवाली सवाई माधोपुर, मनीष सैनी पुत्र महावीर (20) व विनोद कुमार जाटव पुत्र बाबूलाल (33) निवासी मानपुर जिला श्योपुर एमपी और गोविंद सैनी पुत्र खेमराज (26) निवासी मालीपुरा पीपलू जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में श्रीपा निवासी पीड़ित युवक सुरेश कुमार मीणा द्वारा 18 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि सगाई के तीन-चार दिन बाद किसी अज्ञात नंबर से कॉल आया। दूसरी ओर से मंगेतर होना बताया गया। इसके बाद धीरे-धीरे रोज उनकी बात होती रही। एक दिन पिता को कोई इमरजेंसी होना बता 3.58 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए। 3 मई को शादी में पत्नी के साथ बातचीत के बाद उसे ठगी का अहसास हुआ।
एसपी नैन ने बताया कि साइबर ठगी की वारदातों के खुलासे के लिए एएसपी लालचंद कायल के सुपर विजन एवं एसएचओ साइबर थाना संतराम मीणा आरपीएस के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा 36 घंटे के अंदर तकनीकी आधार पर इन चार आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement