Tantrik, accused of raping a minor, arrested from Gujarat, was absconding for 11 months-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:39 pm
Location
Advertisement

नाबालिग से रेप का आरोपी तांत्रिक गुजरात से गिरफ्तार, 11 महीनोंं से था फरार

khaskhabar.com : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2022 6:42 PM (IST)
नाबालिग से रेप का आरोपी तांत्रिक गुजरात से गिरफ्तार, 11 महीनोंं से था फरार
बाड़मेर । करीब 11 महीनों से फरार चल रहे नाबालिग से रेप के आरोपी तांत्रिक लाल बाबा उर्फ देवनारायण उर्फ देवदास उर्फ चुन्नीलाल उर्फ बीर देव निवासी बगीची आश्रम बेलागिरी थाना अनादरा जिला सिरोही को सेड़वा थाना पुलिस और डीसीआरबी की टीम ने गुजरात के जूनागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी से बचने आरोपी हुलिया एवं नाम बदल-बदल कर फरारी काट रहा था।

एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि वर्तमान में आरोपी तांत्रिक जूनागढ़ जिले में थाना केशोद क्षेत्र के गांव अखोदर में स्थित काली मंदिर में पूजा अर्चना कर फरारी काट रहा था। इसे सीओ महिला सेल के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम के एसएचओ सेड़वा हंसा राम एवं डीसीआरबी प्रभारी हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पूर्व में आईजी जोधपुर रेंज द्वारा 8000 रुपए एवं 1 महीने पहले अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध द्वारा 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

बाड़मेर के महिला थाना में पीड़ित युवती द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। रिपोर्ट में बताया गया कि तांत्रिक लाल बाबा उसकी चाचा चाची के घर आया जाया करता था। चाची उसे दवा खिलाकर बेहोश कर देती, उसके बाद तांत्रिक रेप करता और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। प्रेग्नेंट नहीं हो इसके लिए उसे गोलियां भी दी गई। शादी के बाद जब प्रेग्नेंट नहीं हुई और ससुराल वालों ने डॉक्टर से जांच करवाई तो पहले भी अबॉर्शन होना आया। तब उसने पति को आपबीती बता दी।
आरोपी तांत्रिक की तलाश में पुलिस ने कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने बगीची आश्रम थाना अनादरा, डांगीवाड़ा पोस्ट सलूंबर, पायरा थाना झल्लारा उदयपुर, अंबाजी, अहमदाबाद, बोकारो झारखंड, बनासकांठा, साबरकांठा, मेहसाणा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, आबूरोड में काफी तलाश की। गहन अनुसंधान एवं तकनीकी सहायता से आरोपी के मां काली मंदिर में होने की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस की सहायता से दबिश देकर आरोपी लाल बाबा को दस्तयाब किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement