Smack worth 40 lakhs recovered from a pile of cow dung cakes, firing on the police to free the accused-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 8:58 pm
Location
Advertisement

उपलों के ढेर से 40 लाख की स्मैक बरामद, अभियुक्त छुड़ाने को पुलिस पर फायरिंग

khaskhabar.com : शुक्रवार, 26 मई 2023 9:59 PM (IST)
उपलों के ढेर से 40 लाख की स्मैक बरामद, अभियुक्त छुड़ाने को पुलिस पर फायरिंग
करौली। सदर पुलिस की टीम ने थाना क्षेत्र के आगर्रि गांव में देर रात दबिश देकर घर में रखे उपलों के ढेर में छुपाई हुई 40 लाख रुपए कीमत की 380.10 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी सूरज मीणा पुत्र गिलारी राम मीणा (32) को गिरफ्तार किया गया।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि थाना सदर क्षेत्र के आगर्रि गांव में स्मैक तस्कर सुरज मीणा के घर होने की सूचना पर गुरुवार को एसएचओ कृपाल सिंह और डीएसटी प्रभारी अनूप सिंह मय टीम मौके पर पहुंचे। आरोपी के घर मे उपलों (कंडों) के बीच छुपा कर रखी गकी 380.10 ग्राम स्मैक जब्त की गई। इस बीच सूरज को छुड़ाने के लिए परिजनों ने पुलिस पर फायर भी किया। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 31 मई तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement