Six accused of petrol pump robbery in Hanumangarh arrested in 2 hours-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 21, 2023 12:39 pm
Location
Advertisement

हनुमानगढ़ में पेट्रोल पंप डकैती के छह आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 21 जनवरी 2023 7:06 PM (IST)
हनुमानगढ़ में पेट्रोल पंप डकैती के छह आरोपी 2 घंटे में गिरफ्तार
हनुमानगढ़ । पीलीबंगा थाना पुलिस ने सेक्टर 15 पीबीएन रोही मंडी स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के सेल्समैन और चौकीदार को गन पॉइंट पर धमका कर शुक्रवार देर रात डकैती की वारदात में शामिल 6 अभियुक्तों को 2 घंटे के अंदर बापर्दा गिरफ्तार कर 3 अवैध देशी पिस्टल, 19 कारतूस, लूटी गई रकम व मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त एक अर्टिका कार बरामद की है।


एसपी अजय सिंह ने बताया कि शनिवार को पेट्रोल पंप मालिक मनीष गोयल और कर्मी नवीन कुमार द्वारा थाना पीलीबंगा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे दिल्ली नंबर की एक अर्टिगा कार से 6 व्यक्ति पेट्रोल पंप पर आए। 500 रुपये का डीजल भरवाने के बाद उन व्यक्तियों ने चौकीदार भंवर सिंह और सेल्समैन नवीन कुमार व गगनदीप पर पिस्टल तान दी।

बदमाशों ने उनसे लॉकर की चाबियां मांगी। उनके पास चाबियां नहीं होने पर काउंटर में रखी बिक्री रकम 15 हजार और मोबाइल छीन कर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस व सुरेश चंद्र एवं सीओ पूनम के सुपरविजन तथा थानाधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्तर पर विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मानवीय आसूचना संकलन कर 2 घण्टे में पीछा कर 6 बदमाशों को अवैध हथियार व लूटी गई रकम समेत गिरफ्तार कर लिया।

इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने डकैती में शामिल गोरा सिंह उर्फ गुरवंत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह (35) निवासी डबवाली सदर जिला सिरसा हरियाणा, कार मालिक जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलवीर सिंह (45) निवासी थाना हमड़ा जिला लुधियाना तथा बलजीत सिंह पुत्र प्रेम कुमार धानक (35), विक्की धानक पुत्र अमर सिंह (32), मनजीत उर्फ जीता पुत्र जसवंत सिंह (40) एवं कुलविंद्र सिंह उर्फ किन्द्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह नायक (32) निवासी थाना संगत मंडी जिला बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement