Advertisement
बारां में नगर पालिका मांगरोल का वरिष्ठ सहायक 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
शिकायत का सत्यापन और ट्रैप कार्यवाही:
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी फर्म द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों के बकाया बिलों को पास करने के बदले आरोपी द्वारा 35 हजार रुपये रिश्वत मांगी जा रही थी।
शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी कोटा शहर इकाई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के नेतृत्व में और उप महानिरीक्षक शिवराज सिंह के सुपरविजन में यह कार्यवाही की। गुरुवार को मांगरोल में उप अधीक्षक अनीष अहमद और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी धनप्रकाश को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी:
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ और आगे की कार्यवाही की जा रही है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बारां
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement