Advertisement
घर में घुस युवती की बेरहमी से हत्या

सोलन। जिले के ओच्छघाट में अपनी मां के साथ किराये से रह रही युवती की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। युवती का शव उसके घर से बरामद हुआ है। युवती की हत्या इस बेरहमी से की गई है कि आरोपी ने मर्डर करने के बाद उसके शव को घसीट कर दूसरे कमरे में लेकर गया और बाद में वहां से फरार हो गया। मरने वाली युवती का नाम नेहा बताया जा रहा है। वारदात के समय आसपास के लोगों ने आरोपी युवक को घर में घुसते और निकलते देखा है था जिसकी वजह से पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। पुलिस ने सरगर्मी के साथ आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी की युवती से जान पहचान थी और उसके कमरे पर आना-जाना भी था।जानकारी के अनुसार युवती की मां अपने पति से अलग रहकर अपनी बेटी का पालन-पोषण कर रही थी। मृतका की मां ने बताया कि बुधवार को उसकी बेटी नेहा ने फोन कर आत्महत्या करने की बात कही थी। जब वह घर पहुंची तो बेटी का शव कमरे में पड़ा था और पूरे कमरे में खून और शव को घसीटे जाने के निशान थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
सोलन
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
