Advertisement
गोगुन्दा में तस्करों से पुलिस की मुठभेड़: टायर पंक्चर होते ही बदमाशों ने बरसाई गोलियां

फिल्मी स्टाइल में पीछा
नाकाबंदी के दौरान लोसिंग की तरफ से दो इनोवा कारें तेज गति से आती दिखाई दीं। पुलिस टीम ने हाथ से रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों चालकों ने गाड़ियाँ नहीं रोकीं और गति बढ़ा दी। कांस्टेबल योगेन्द्र सैन ने बहादुरी दिखाते हुए आगे बढ़कर टायर ब्रेकर स्टिक डाली। इस दौरान दूसरी नंबर पर आ रही इनोवा क्रिस्टा कार के आगे के टायर फट गए।
टायर फटने के बावजूद चालक ने कार नहीं रोकी और दोनों कारें हाइवे पर कुम्भलगढ़ की तरफ भागने लगीं। पुलिस टीम ने जब उनका पीछा किया तो टायर ब्रस्ट वाली इनोवा कार की खलासी साइड से एक बदमाश ने पुलिस वाहन पर 07-08 राउण्ड फायर किए। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कार के टायरों पर फायर किए।
गोलीबारी के दौरान एक इनोवा कार पुलिस की आँखों से ओझल होकर कुम्भलगढ़ की तरफ भाग गई, जबकि टायर फटने वाली इनोवा क्रिस्टा का पीछा किया गया। जिसे पुलिस ने कठार गांव से बाहर कार को दोनों तरफ से घेर लिया। घिर जाने पर कार चालक और उसका साथी गाड़ी को छोड़ पहाड़ी व जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
इनोवा क्रिस्टा कार की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग के 25 प्लास्टिक के कट्टे मिले। इनका वजन किया गया तो कुल 496.89 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा पाया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब ₹1.25 करोड़ है। जब्त की गई कार के अंदर से गुजरात और राजस्थान के नंबरों की अलग-अलग नंबर प्लेटें भी मिली हैं, जो इनके अंतर्राज्यीय नेटवर्क की ओर इशारा करती है। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा और इनोवा क्रिस्टा कार को जब्त कर लिया है और फरार तस्करों की धरपकड़ के लिए सघन अभियान शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
उदयपुर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


