Organized gang involved in theft in Pokhran Field Firing Range exposed, main kingpin arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:11 pm
Location
Advertisement

पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में चोरी करने वाले संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 8:14 PM (IST)
पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज में चोरी करने वाले संगठित गिरोह का किया पर्दाफाश, मुख्य सरगना गिरफ्तार
जैसलमेर। जैसलमेर जिले की थाना लाठी पुलिस ने पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में चोरी करने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर महत्वपूर्ण संचार सामग्री व डीजल चोरी करने वाले गिरोह के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन पुत्र बचाएं खान निवासी लाठी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है।


एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि थाना लाठी पर रिपोर्ट प्राप्त हुई थी कि 13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा जनरेटर के पास रखा 200 लीटर डीजल से भरा एक ड्रम व 12 किलोमीटर लम्बी संचार लाईन के तार चोरी कर ले गए हैं। रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना लाठी पहुंच उन्होंने प्रकरण की जानकारी प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार व सीओ पोकरण भवानी सिंह को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

एसएचओ लाठी सुखराम के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं मुखबिर सहायता से गिरोह के मुख्य सरगना रमजान उर्फ लादेन को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफतार किया गया। मुल्जिम से मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर इसने अपने साथियों रईश, घनश्याम भील व गोविन्द भील निवासी लाठी के साथ मिलकर अपनी बोलेरो कैम्पर से डीजल चोरी करना बताया।

मुल्जिम रमजान उर्फ लादेन ने पूछताछ पर बताया कि 11 अक्टूबर की रात उसने साथी प्रकाश भील, घनश्याम भील व गोविन्द भील के साथ मिलकर स्वयं की गाडी कैम्पर व घनश्याम की कैम्पर गाड़ी से पोकरण फील्ड फायरिंग रेन्ज एवं अन्य सैन्य क्षेत्रों विशेषकर पीएफएफआर से करीब 12 किलोमीटर कम्प्यूनिकेशन वायर चुराया था। जिस पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। मुल्जिम से विस्तृत पूछताछ व अनुसंधान जारी हैं। प्रकरण में शामिल अन्य मुल्जिमों की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।

सैन्य क्षैत्रों में संगठित गिरोह के खुलासे के लिए एसआईटी का किया गठन

एसपी चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्वयं थाना लाठी पहुंच मुल्जिम से पूछताछ की। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में पूर्व में विभिन्न गिरोह द्वारा कई बार संवेदनशील मेटेरियल, टैंक पार्ट्स आदि चोरी किए गए हैं, मगर उसकी कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई। इनके गिरोह द्वारा भी पूर्व में कई वर्षों से लगातार चोरियां की जाती रही हैं। जिला पुलिस द्वारा इसी वर्ष टैंक पार्ट्स चोरी के प्रकरण में सात मुल्जिमों को गिरफतार कर कोर्ट में पेश किया जा चुका हैं।

मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के सुपरविजन में सीओ पोकरण, थानाधिकारी लाठी, थानाधिकरी मोहनगढ़, थानाधिकारी नाचना व थानाधिकारी सदर की एसआईटी का गठन किया गया हैं जो उनके निर्देशन में एसओपी के अनुसार उच्च कोटी का अनुसंधान सम्पादित कर वारदातों का पर्दाफाश करेंगे।

मुल्जिम रमजान उर्फ लादेन के विरूद्ध हिस्ट्रीशीट पत्रावली खोलने की प्रकिया पृथक से प्रारम्भ की गई। गुण्डा एक्ट की कार्यवाही पृथक से की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement