Naugaon police disclosed the robbery: 2 arrested including bike and looted money-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:50 pm
Location
Advertisement

नौगांवा पुलिस ने किया लूट का खुलासा: बाइक और लूटी गई रकम समेत 2 गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2023 11:22 PM (IST)
नौगांवा पुलिस ने किया लूट का खुलासा: बाइक और लूटी गई रकम समेत 2 गिरफ्तार
अलवर। नौगावां क्षेत्र में बाइक सवार युवकों द्वारा गन पॉइंट पर 1.18 लाख रुपए से भरा बैग और मोबाइल लूट के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह राय सिख पुत्र सूरज सिंह (20) निवासी रसवाड़ा थाना नौगावां और अजीत सिंह राय सिख पुत्र गुरमीत सिंह (18) निवासी बसई बीरथल थाना कोटकासिम अलवर को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 25 मई को परिवादी ने थाना नौगांवा में रिपोर्ट देते हुए बताया कि बाइक सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर उसे रोका। कनपटी पर कट्टा लगाकर मोबाइल और बैग जिसमें 118035 रुपए नगद और जरूरी कागजात थे। लूट कर भाग गए।
रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएचओ सुनील सिंह के नेतृत्व में थाना नौगांवा से विशेष टीम गठित की गई। रविवार को सूचना एवं तकनीकी सहायता से टीम ने आरोपी धर्मेंद्र सिंह और अजीत सिंह को बापर्दा गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक, देशी कट्टा और लूट की रकम बरामद की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement