Munna Bhai caught in the final selection process of Police Constable Recruitment Examination-2023-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:29 am
Location
Advertisement

पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के अन्तिम चयन प्रक्रिया मे पकड़ा गया मुन्ना भाई

khaskhabar.com : बुधवार, 16 अक्टूबर 2024 8:12 PM (IST)
पुलिस कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा-2023 के अन्तिम चयन प्रक्रिया मे पकड़ा गया मुन्ना भाई
बारां। बारां पुलिस ने अपनी वास्तविक जन्मतिथी को छिपाकर उम्र मे 9 वर्ष कम कर दोबारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास कर फर्जी जन्मतिथी के आधार पर पुलिस कांस्टेबल 2023 की भर्ती के अंतिम पड़ाव पर पुलिस ने आरोपी हंसराज सिंह जाट पुत्र बनवारी लाल (31) निवासी भुरानपुरा जिला नीमकाथाना को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया है।


एसपी राज कुमार चौधरी ने बताया कि मंगलवार 15 अक्टूबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 का अन्तिम प्रक्रिया चरण पुलिस लाईन बारां मे चल रहा था। एसओजी जयपुर से प्राप्त गोपनीय परिवाद मे अंकित तथ्यों के आधार पर डाक्यूमेंट सत्यापन के दौरान अभ्यर्थी हंसराज सिंह प्रथम दृष्टया देखने पर ही अपनी दर्शायी हुई आयु से अधिक उम्र का प्रतीत हो रहा था।

अभ्यर्थी ने दस्तावेज में वर्ष 2021 की कक्षा 10वीं व वर्ष 2023 की 12वीं की मार्कशीट दी थी। 10वीं की अंक तालिका में जन्मतिथि 25 नवंबर 2002 अंकित है। जन्मतिथि सत्यापन के लिए अभ्यर्थी ने मूल आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस एवम् पेन कार्ड उपलब्ध कराया। ड्राईविंग लाईसेंस व आधार कार्ड की फोटो में भिन्त्रता पायी गयी। संदेह होने पर पूछताछ में अभ्यर्थी कोई संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं दे पाया।

जिससे अभ्यर्थी के पहने हुये कपडे एवम् बैग की तलाशी ली गयी। जिसमें अभ्यर्थी के पुराने दस्तावेज की छाया प्रति मिली जिसमें आधार कार्ड, दिल्ली पुलिस भर्ती आवेदन फार्म, ओरडीनेन्स फेक्टरी बोर्ड मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस भारत सरकार में भर्ती में किया गया आवेदन फार्म एवम् बोर्ड की 10वीं की अंकतालिका की मार्कशीट मिली जो अभ्यर्थी ने वर्ष 2009 में उत्तीर्ण की थी। उक्तानुसार चारों मिली छायाप्रति के दस्तावेजों में अभ्यर्थी की जन्मतिथि 25 नवम्बर, 1993 अंकित होना पाया गया है।

धोखाधडी एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार करवाने का मामला पाया जाने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बल शाखा प्रभारी अक्षय मालवीय की ओर से थाना कोतवाली पर अभ्यर्थी हंसराज सिंह के विरुद्व प्रकरण दर्ज करवाया गया।

प्रकरण का अनुसंधान एसएचओ छुट्टन लाल मीना द्वारा प्रारम्भ किया। आरोपी हंसराज सिंह ने पूछताछ मे स्वयं की वास्तविक जन्मतिथी 25 नवम्बर, 1993 होना बताया। आरोपी ने सत्र 2009-10 मे कक्षा 10वीं व सत्र 2011-12 मे कक्षा 12वीं की परीक्षाऐ उतीर्ण कर सरकारी नौकरी के प्रयास किये। जिसमें सफल नही हो पाने एवं ओवर ऐज होने पर पुनः सत्र 2020-21 मे कक्षा 10वीं की परीक्षा में जन्मतिथी 25 नवम्बर, 2002 दर्शा दुबारा यह परीक्षाऐ उतीर्ण की और इस बार कांस्टेबल भर्ती 2023 के अंतिम चरण तक पहुंच गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement