More than eight quintals of illegal doda chura seized from pickup-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 7:20 pm
Location
Advertisement

पिकअप से आठ क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा किया जब्त

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 7:35 PM (IST)
पिकअप से आठ क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा किया जब्त
चित्तौड़गढ़। जिला विशेष शाखा टीम व बेगू थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 802 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। पुलिस को देख पिकअप चालक नाकाबंदी स्थल से पहले गाड़ी को मौके पर छोड़ रात के अंधेरे में फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।


एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए समस्त थानाधिकारियों व जिला विशेष टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में जिला विशेष शाखा टीम को सूचना मिली कि आवलहेड़ा तिराहा की तरफ आ रही एक पिकअप मे अवैध अफीम डोडाचूरा भरा हुआ है। टीम ने तत्काल इसकी सूचना बेगू थाना पुलिस को दी।

सूचना पर थानाधिकारी रविन्द्र चारण मय टीम द्वारा आवलहेड़ा तिराहे पर पहुंच नाकाबंदी की। इसी दौराने एक पिकअपावक चालक नाकाबन्दी स्थल से थोड़ा दूर पहले पिकअप की लाईट बन्द कर अन्धेरे का फायदा उठा मौके पर गाड़ी छोड़ भाग गया। जिसकी खेतो व आस पास जंगल मे काफी तलाश की गई, मगर अंधेरे व सुनसान जगह होने से तस्कर का कोई पता नही चला।

पिकअप की तलाशी ली तो गाड़ी में 39 कट्टों में भरा हुआ कुल 802 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मिला। पिकअप व अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर थाना बेगू पर पिकअप चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में डीएसबी टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जोधा राम, हेड कांस्टेबल मुश्ताक खान एवं कांस्टेबल रमेश व रोशन की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement