Managing Director and Lecturer of B.S.T.C. College in Pali arrested red handed while taking bribe of Rs. 10,000-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 3:23 pm
Location
Advertisement

पाली में बी.एस.टी.सी. कॉलेज का प्रबन्ध संचालक एवं व्याख्याता10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 7:32 PM (IST)
पाली में बी.एस.टी.सी. कॉलेज का प्रबन्ध संचालक एवं व्याख्याता10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
पाली। पाली में बी.एस.टी.सी. कॉलेज का प्रबन्ध संचालक और व्याख्याता को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर पाली-द्वितीय इकाई ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया, जिसमें बोमादड़ा रोड स्थित उज्ज्वल विक्रम बी.एस.टी.सी. कॉलेज के प्रबन्ध संचालक गणेश रावल और व्याख्याता विजय को रिश्वत लेते पकड़ा गया।


ए.सी.बी. के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी उपस्थिति पूरी करने और नंबर दिलवाने के बदले में गणेश रावल और विजय ने 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस शिकायत के सत्यापन के बाद, ए.सी.बी. पाली-द्वितीय इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई और आरोपी गणेश रावल एवं विजय को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही का सुपरवीजन एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने किया। वर्तमान में आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement