Madrasa student arrested for raping 12-year-old child-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 22, 2023 9:04 am
Location
Advertisement

मदरसा छात्र 12 साल के बच्चे से कुकर्म करने वाला गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2023 5:14 PM (IST)
मदरसा छात्र 12 साल के बच्चे से कुकर्म करने वाला गिरफ्तार
गाजियाबाद | गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने मदरसा छात्र से कुकर्म में आरोपी हाफिज मामून को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। हाफिज भी उसी गांव का रहने वाला है, जहां का छात्र है। हाफिज उसे दीनी तालीम दिलाने के लिए करीब छह महीने पहले लोनी क्षेत्र की आयशा मस्जिद में लाया था, जहां एक मदरसा भी संचालित है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बागपत जिले के गांव असारा निवासी 12 वर्षीय किशोर गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र में पूजा कॉलोनी स्थित आयशा मस्जिद के मदरसे में पढ़ता है। यहां वो करीब 6 महीने से रह रहा है। किशोर सोमवार सुबह मदरसे से बाहर निकला और एक राहगीर से मोबाइल लेकर अपने पिता को फोन किया। किशोर ने पिता को बताया कि मदरसे के हाफिज ने 28 जनवरी की रात उसके साथ कुकर्म किया है। इस सूचना पर बच्चे के पिता गाजियाबाद पहुंच गए और उससे पूरी जानकारी ली। बच्चे के पिता ने मदरसे में मौजूद लोगों से बातचीत की। पिता का कहना है कि उन लोगों ने इस बात को किसी से नहीं बताने के लिए कहा। मदरसा बंद हो जाने की दुहाई दी और कहा कि ये दीन का मामला है। पीड़ित पिता ने बताया कि हाफिज ने बच्चे को भी धमकाया और 29 जनवरी को उसे मदरसे से बाहर नहीं निकलने दिया। 30 जनवरी की सुबह बच्चा किसी तरह से मदरसे से बाहर रोड पर आ गया। उसने एक राहगीर से मदद मांगी और उसके मोबाइल से अपने पिता को फोन करके पूरी जानकारी दी। जिसके बाद बच्चे के पिता ने थाना लोनी में हाफिज के खिलाफ कुकर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

लोनी क्षेत्र के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि थाना लोनी में सोमवार को कुकर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। आज हाफिज मामून को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है। हाफिज मूल रूप से बागपत जिले में रमाला थाना क्षेत्र के गांव असारा का रहने वाला है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement