Lady don Rekha Meena and prize crook Usman alias Asu arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 1, 2023 8:20 pm
Location
Advertisement

लेडी डॉन रेखा मीना और इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आसू गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 07 मई 2023 08:29 AM (IST)
लेडी डॉन रेखा मीना और इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आसू गिरफ्तार
करौली। श्रीमहावीर जी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर लेडी डॉन रेखा मीना और इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आसू को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से एक देशी कट्टा, तीन कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है।
एसपी नारायण टोगस ने बताया कि शनिवार को एसएचओ श्रीमहावीर जी द्वारा मुखबिर की सूचना पर शेखपुरा-रानोली नहर के कच्चे रास्ते पर बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे 1000 रुपए के इनामी बदमाश उस्मान उर्फ आसू (29) निवासी रानोली थाना श्रीमहावीर जी और मुलजिम कुमारी रेखा बाई मीणा (21) निवासी नांगल लाट थाना टोडाभीम करौली को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक अवैध देशी कट्टा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई।
एसपी टोगस ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उस्मान उर्फ आसू के विरुद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने के विभिन्न थानों में 9 प्रकरण और रेखा मीणा के विरुद्ध मारपीट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार के 3 प्रकरण पहले से दर्ज है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement