Khetaram murder case: Mastermind NSG commando Champalal and accomplice Omprakash arrested from Gujarat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:34 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

खेताराम हत्या केस: मास्टरमाइंड एनएसजी कमांडो चंपालाल और साथी ओमप्रकाश गुजरात से गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 25 सितम्बर 2025 8:58 PM (IST)
खेताराम हत्या केस: मास्टरमाइंड एनएसजी कमांडो चंपालाल और साथी ओमप्रकाश गुजरात से गिरफ्तार
बाड़मेर। सरहद सरणू में 17 सितंबर 2025 को हुई खेताराम हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। रामगढ़ पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी एनएसजी कमांडो चंपालाल जाट पुत्र लाखाराम और उसके साथी ओमप्रकाश जाट पुत्र कुंभाराम को गुजरात के कपड़वंज शहर से गिरफ्तार किया। इस वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी थी। एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि 17 सितंबर की रात खेताराम अपने दोस्तों हरलाल और वीरेंद्र के साथ बोलेरो में घर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने उनसे विवाद किया और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में खेताराम की मौत हो गई, जबकि हरलाल गंभीर रूप से घायल हुए। वारदात के तुरंत बाद पुलिस ने पांच दिन में अपराधियों को पकड़ने का वादा करते हुए विशेष टीमें बनाईं और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने हाई-टेक तकनीक और पारंपरिक पुलिसिंग का मिश्रित उपयोग कर आरोपियों का पता लगाया। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पाली और जोधपुर स्टेशन की जांच के बाद टीम गुजरात पहुंची।
कपड़वंज के थुंचाल गांव में आरोपी छिपे पाए गए। हेड कांस्टेबल सवाईसिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 1-2 किलोमीटर तक पीछा कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। मुख्य आरोपी चंपालाल जाट को बर्खास्त करने की सिफारिश की गई है, जबकि ओमप्रकाश जाट पर पहले भी बलात्कार और आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं। एसपी मीणा ने कहा कि केस को केस ऑफिसर स्कीम के तहत तेजी से निपटाया जाएगा ताकि अपराधियों को कड़ी सजा मिले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement