Jhunjhunu Police Action: Gang of Escaped Robbers Apprehended-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 10:01 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई : फरार लुटेरों की टोली पकड़ी

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 11:11 PM (IST)
झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई : फरार लुटेरों की टोली पकड़ी
जयपुर से लेकर मुम्बई तक पीछा, 5 महीने बाद हार्डकोर नितिश ब्लैक और हिस्ट्रीशीटर संदीप डांग सहित चार को बगड पुलिस ने दबोचा, दोनों 15000 के हैं इनामी जयपुर। झुन्झुनू पुलिस ने वांटेड अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने राहगीरों से मारपीट कर और धमकाकर जेवरात व नगदी छीनने के मामले में पिछले पाँच माह से फरार चल रहे जिला स्तरीय टॉप-टेन, ₹10,000 के ईनामी हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैेक और ₹5,000 के ईनामी हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग सहित कुल चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्‍योति उपाध्‍याय ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज राहुल प्रकाश के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह मामला 22 मई को बगड थाना में दर्ज हुआ था। परिवादी अमित कुमार ने रिपोर्ट दी थी कि 21 मई को जब वह अपनी मोटरसाइकिल से झुन्झुनू से सुलताना जा रहा था, तब प्रतापपुरा अंडरपास के पास एक स्विफ्ट कार में सवार नितिश उर्फ ब्लेकिया, संदीप डांगी उर्फ डांगला, अनुज उर्फ भानजा, अजय माखर और राहुल ने उसकी गाड़ी रोक दी।
आरोपियों ने पाइपों से उससे मारपीट की और सोने की लेडीज चेन, कान के झुमके तथा ₹48,000 नकद छीनकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्‍द्र राजावत और वृताधिकारी हरिसिंह धायल के सुपरविजन में थानाधिकारी बगड सुभाष चन्‍द सामोता के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी पुलिस के भय से जयपुर और मुम्बई जैसे स्थानों पर फरारी काट रहे थे।
स्पेशल इनपुट से घर से हुई गिरफ्तारी
बुधवार 08 अक्टूबर को एजीटीएफ नवलगढ के कांस्टेबल अमित कुमार मोटसरा से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नितिश उर्फ ब्लैेक के गांव माखर की ढाणी स्थित घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी नितिश उर्फ ब्लेक उर्फ नितेश उर्फ कालू जाट (26) और उसके साथी राहुल पुनिया उर्फ कालू जाट (20) निवासी बगड़ ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पूछताछ और तकनीकी मदद से ईनामी संदीप कुमार जाट उर्फ डांग (30) निवासी सूरजगढ़ और उसके साथी अजय जाखड़ (26) निवासी बगड़ को भी मठ स्टैंड बगड के पास से दस्तयाब किया गया।
हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैेक पूर्व में 17 आपराधिक प्रकरणों में चालानशुदा और हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग पूर्व में 6 आपराधिक प्रकरणों में चालानशुदा है। नीतीश 10000 और संदीप 5000 का इनामी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों से वारदात के संबंध में विस्तृत अनुसंधान और पूछताछ जारी है। इस सफलता में कांस्टेबल अमित मोटसरा का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement