Advertisement
झुंझुनूं पुलिस की कार्रवाई : फरार लुटेरों की टोली पकड़ी

आरोपियों ने पाइपों से उससे मारपीट की और सोने की लेडीज चेन, कान के झुमके तथा ₹48,000 नकद छीनकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र राजावत और वृताधिकारी हरिसिंह धायल के सुपरविजन में थानाधिकारी बगड सुभाष चन्द सामोता के नेतृत्व में विशेष टीमें गठित की गईं। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी पुलिस के भय से जयपुर और मुम्बई जैसे स्थानों पर फरारी काट रहे थे।
स्पेशल इनपुट से घर से हुई गिरफ्तारी
बुधवार 08 अक्टूबर को एजीटीएफ नवलगढ के कांस्टेबल अमित कुमार मोटसरा से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई की गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने नितिश उर्फ ब्लैेक के गांव माखर की ढाणी स्थित घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर आरोपी नितिश उर्फ ब्लेक उर्फ नितेश उर्फ कालू जाट (26) और उसके साथी राहुल पुनिया उर्फ कालू जाट (20) निवासी बगड़ ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पूछताछ और तकनीकी मदद से ईनामी संदीप कुमार जाट उर्फ डांग (30) निवासी सूरजगढ़ और उसके साथी अजय जाखड़ (26) निवासी बगड़ को भी मठ स्टैंड बगड के पास से दस्तयाब किया गया।
हार्डकोर अपराधी नितिश उर्फ ब्लैेक पूर्व में 17 आपराधिक प्रकरणों में चालानशुदा और हिस्ट्रीशीटर संदीप उर्फ डांग पूर्व में 6 आपराधिक प्रकरणों में चालानशुदा है। नीतीश 10000 और संदीप 5000 का इनामी है। गिरफ्तार सभी आरोपियों से वारदात के संबंध में विस्तृत अनुसंधान और पूछताछ जारी है। इस सफलता में कांस्टेबल अमित मोटसरा का विशेष योगदान रहा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
झुंझुनूं
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


