Inter-state drug smuggler arrested, used to buy and sell drugs across the country-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:49 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, देश भर में करता है मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त

khaskhabar.com: बुधवार, 07 अगस्त 2024 7:53 PM (IST)
अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, देश भर में करता है मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त
सवाई माधोपुर। जिले की खंडार पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट में वांछित अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्कर सीसा अपन्ना पुत्र गासी (38) निवासी कुइलिंगी थाना मुन्चिंगीपुत्तू जिला अल्लूरी सीतारमण राजू आंध्र प्रदेश को उसके निवास स्थान से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि 26 जुलाई को थाना रवांजना डूंगर पुलिस को लखनऊ एटीएस से सूचना मिली कि कोटा की तरफ से सवाई माधोपुर आ रही एक केन्ट्रा गाड़ी में मादक पदार्थ तस्करी की जा रही है। सूचना पर रवांजना चौक के पास नाकाबंदी कर पश्चिम बंगाल नंबर की एक केन्ट्रा मिनी ट्रक को रुकवाया गया। जिसमें से कुल 567 किलो गांजा मिला। अवैध गांजा एवं ट्रक जप्त कर आरोपी चालक राजकुमार को गिरफ्तार किया गया, साथ ही ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही एक दिल्ली नंबर की कार सवार चार अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।

मामले में थाना रवांजना डूंगर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान खंडार पुलिस द्वारा किया जा रहा था। अनुसंधान के दौरान पूर्व में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सुभाष थापा एवं आज गिरफ्तार किए गए आरोपी सीसा अपन्ना आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, तेलंगाना, झारखंड व छत्तीसगढ़ आदि नक्सल प्रभावित राज्यों में अवैध मादक पदार्थों को भारी मात्रा में स्टॉक कर स्वयं एवं अन्य सहयोगियों के मार्फत स्थानीय स्तर के अलावा उत्तर भारत में दिल्ली हरियाणा तक सप्लाई करते थे।

एसपी गुप्ता ने बताया कि आरोपी सीसा अपन्ना की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह व सीओ घनश्याम वर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ गिरिराज प्रसाद के नेतृत्व में एएसआई दौलत सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार एवं कांस्टेबल शेर सिंह व मूलाराम की टीम को अलग-अलग स्थान पर रवाना किया गया था। टीम ने वहां स्टे कर जानकारी के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्र से अंतर राज्य तस्कर सीसा अपन्ना को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement