In Raniala village, a youth was beaten up and robbed after being blocked on the road, police reached the spot-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 9, 2024 7:24 am
Location
Advertisement

रनियाला गांव में रास्ता रोककर युवक के साथ मारपीट और लूटपाट, मौके पर पहुंची पुलिस

khaskhabar.com : सोमवार, 11 नवम्बर 2024 12:20 PM (IST)
रनियाला गांव में रास्ता रोककर युवक के साथ मारपीट और लूटपाट, मौके पर पहुंची पुलिस
नूंह। मेवात जिले के फिरोजपुर झिरका थाना अंतर्गत रनियाला गांव में रास्ता रोककर एक युवक के साथ मारपीट व लूटपाट करने का मामला प्रकाश में है। पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित असलम अल्वी लाहाबास गांव का रहने वाला है।

पीड़ित असलम अल्वी की बेटी अलवर एक अस्पताल में भर्ती है जो रविवार को सुबह-सुबह कुछ पैसा लेकर असलम अल्वी अलवर हॉस्पिटल जा रहा था, जैसे ही वह रनियाला गांव के पास पहुंचा तो वहां पर कुछ दबंग किस्म के लोग लूटपाट करने के लिए खड़े हुए थे, जो किसी के साथ भी घटना को अंजाम दे सकते थे। लेकिन क्या पता था कि यह अंजाम एक बीमार बेटी के पिता के साथ ही होने वाला था।
रनियाला गांव में दबंग किस्म के लोगों ने असलम अल्वी को रूकने का इशारा किया और उसके साथ हाथापाई की। लेकिन असलम अल्वी किसी तरह से अपनी मोटरसाइकिल को लेकर वहां से भागने लगा तो उनपर लाठी - डंडों से हमला किया। फिर भी असलम अल्वी हिम्मत से आगे बढ़ता रहा और वह जैसे तैसे हीरवाडी गांव जा पहुंचा। हिरवाडी गांव में बदमाशों ने असलम अल्वी की बाइक के सामने अपनी बाइक को लगा दिया और उस पर बुरी तरह से लाठी - डंडों से टूट पड़े और इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए जानवरों की तरह बेरहमी से पीड़ित असलम अल्वी की पिटाई की और उसकी जेब में रखें 6 - 7 रुपए छीन लिए। मोबाइल फोन तोड़ दिया।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि असलम अल्वी को उन बदमाशों ने तब तक मारा जब तक वह अधमरा नहीं हुआ। असलम अल्वी की चीखपुकार सुनकर हीरवाडी गांव के लोग वहां एकत्रित हो गए। जिन्होंने उन बदमाशों के कहर से असलम अल्वी को छुड़ाया। उसके बाद घायल असलम अल्वी को हिरवाडी गांव के लोगों ने दरिया दिली दिखाते हुए खाट पर लुटाया और 112 नंबर पुलिस को फोन किया व असलम अल्वी के परिजनों को भी फोन किया।
असलम अल्वी के परिजन ओर 112 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना को पुलिस ने अपने कैमरे में कैद कर कार्रवाई का आश्वासन दिया । बता दें की घटना के मौके पर लोगों ने आरोपियों की वीडियो भी बना ली। जिस वीडियो में सभी आरोपी पूरी तरह से दिखाई दे रहे हैं और वीडियो में भी धमकी दे रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दबंग किस्म के बदमाशों को किसी का कोई डर नहीं।
बता दें की पुलिस व पीड़ित के परिजनों ने घायल असलम को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा पहुंचाया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़ित और पीड़ित के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस मामले में फिरोजपुर झिरका पुलिस का कहना है कि 112 नंबर ने घटनास्थल की पूरी घटना रिकॉर्ड की है।
पीड़ित के बयान दर्ज कर जल्दी उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस जांच में जुटी है। सच्चाई का पता तो पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन पीड़ित की मानें तो घटना को अंजाम देने वाले इंसान नहीं बल्कि हैवान थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement