In Kaushambi, miscreants looted 5 lakh 57 thousand rupees from a stamp vendor in broad daylight-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 7:21 pm
Location
Advertisement

कौशांबी में बदमाशों ने स्टांप विक्रेता से दिनदहाड़े लूटे 5 लाख 57 हजार रुपए

khaskhabar.com : मंगलवार, 11 जून 2024 09:22 AM (IST)
कौशांबी में बदमाशों ने स्टांप विक्रेता से दिनदहाड़े लूटे 5 लाख 57 हजार रुपए
Editors Comments:- इस लूट की घटना ने कौशांबी जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस प्रशासन बदमाशों को पकड़ने और लूट के पैसे जल्द बरामद करने के दावे कर रहा है। लेकिन, इस घटना से उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था और वहां की पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं। योगी सरकार को अपराधियों के हौंसले पस्त करने के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

अब पूरी खबर यहां से पढ़ें…
कौशांबी। कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक स्टांप विक्रेता से 5 लाख 57 हजार रुपए की लूट की है। यह घटना तब घटी जब स्टांप विक्रेता तहसील मंझनपुर से मोटर साइकिल पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में नगियामई तिराहा के पास नकाबपोश बदमाशों ने एक कार में आकर स्टांप विक्रेता का पीछा किया और उसका बैग छीन लिया। बैग में कुल पांच लाख सत्तावन हजार रुपए नगद मौजूद थे।
इस अचानक हुई घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संभावित सुराग जुटाने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की। इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और गुस्से का माहौल है। लोग पुलिस प्रशासन से बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने और सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement