Advertisement
लड़के- लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर 25 लाख ठगने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार
यमुनानगर की साइबर पुलिस की ग्रुप में आए पति-पत्नी दोनों ही फर्जी आईडी बनाकर कई लोगों को अपनी ठगी का शिकार बन चुके हैं और ऐसे में इन लोगों के निशाने पर रहा बिहार का एक युवक। बता दें कि पति-पत्नी ने विगो एप पर तरह-तरह की अपनी आइडिया बना रखी थी जिसमें एक आईडी शिवानी के नाम पर और उसकी प्रोफाइल गूगल में कार्यरत निवासी यूएसए केलिफोर्निया था जबकि दूसरी आईडी रेड क्वीन के नाम से थी तीसरी आईडी जिया के नाम पर। इन ऑडियो को दोनों ही पति-पत्नी चला रहे थे।
बता दें कि पत्नी परमिंदर कौर दिल्ली के एक कॉल सेंटर पर पहले काम करती थी और गुरप्रीत से शादी होने के बाद वह यमुनानगर में आ गई यह आने पर दोनों पति-पत्नी सोशल मीडिया के द्वारा लोगों को ठगने का काम कर रहे थे। शिवानी की आईडी से बिहार निवासी एक युवक को इन लोगों ने अपना शिकार बनाया और पीड़ित से 25 लख रुपए की ठगी कर ली। डीपी पर किसी दूसरी लड़की की फोटो लगाकर पीड़ित को अपनी तरफ अट्रेक्ट किया और बाद में उसे पैसे की ठगी शुरू कर दी।
शिवानी की आईडी से पीड़ित की बात होने लगी जिस पर शिवानी ने भारत में भी अपना अच्छा प्रोफाइल बताया इसके बाद दोनों की बात आगे बड़ी और बाद में शिवानी ने बीमारी का बहाना लगाकर पीड़ित से पैसे अपने शुरू कर दिए पीड़ित भी परमिंदर कौर की बातों में आकर पैसे देने लग गया क्योंकि ना तो कोई शिवानी थी और ना ही जिया और ना ही कोई रेड क्वीन। इन सबको अगर कोई चला रहा था तो वह थी परमिंदर कौर और उसका पति गुरप्रीत सिंह।
25 लाख रुपए की ठगी करने के बाद परमेंद्र कौर ने पीड़ित को मैसेज भेजो कि शिवानी की बीमारी के चलते मौत हो गई है और शिवानी ने एक वसीयत पीड़ित और जिया के नाम लिखी है और इस वसीयत को पाने केे लिए पैसे खर्च करने होंगे। इस पर पीड़ित को शक हुआ और उसने इस मामले की सूचना यमुनानगर के एसपी को दी जिसके बाद मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा और दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
साइबर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया यह पुलिस ने आरोपियों का कोर्ट से 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। साइबर पुलिस का मानना है कि इनसे पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे हो सकते हैं। क्योंकि इन लोगों ने अलग-अलग आईडी से कई लोगों को अपना शिकार बनाया है जिनका पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा हालांकि पुलिस इन लोगों ने जो 25 लख रुपए की ठगी की थी उसे रुपए को भी बरामद करने की बात कह रही है यहां तक की पुलिस का कहना है कि अगर उन पैसों से इन लोगों ने कोई प्रॉपर्टी खरीदी होगी तो उसको भी अटैच किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
यमुना नगर
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement