GST Inspector Arrested Red-Handed Taking a Bribe of 8,000 Rupees-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 8, 2025 9:09 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

जीएसटी निरीक्षक 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 18 सितम्बर 2025 10:07 PM (IST)
जीएसटी निरीक्षक 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
गुरुग्राम। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी निरीक्षक भारत भूषण मदान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी को गुरुग्राम सेक्टर-32 स्थित जीएसटी भवन के सामने पार्किंग में 8,000 रुपये नकद लेते समय दबोचा गया। इस मामले में अभियोग संख्या-35, दिनांक 18.9.2025, धारा 7 पीसी एक्ट के तहत थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम में मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी गई शिकायत में बताया कि उसने अपनी माता के नाम से Laychee Studio नामक कंपनी रजिस्टर्ड करवाई थी। इसके बाद इस कंपनी के नाम से जीएसटी नंबर लेने के लिए आवेदन किया गया। इसी प्रक्रिया के दौरान शिकायतकर्ता की मुलाकात निरीक्षक भारत भूषण से हुई। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी निरीक्षक ने कंपनी के जीएसटी नंबर से संबंधित फाइल को अनुमोदित करने के बदले 8,000 रुपये की नकद रिश्वत मांगी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सतर्कता ब्यूरो ने तुरंत जाल बिछाया और आरोपी को निर्धारित राशि लेते हुए पकड़ लिया।
सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार करने के साथ ही रिश्वत की रकम बरामद कर ली। आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement