Gambling was going on in the hotel, police raided and caught 9 gamblers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 15, 2025 4:38 pm
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

होटल में चल रहा था जुआं, पुलिस ने रेड मार 9 जुआंरियों को पकड़ा

khaskhabar.com: शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025 8:30 PM (IST)
होटल में चल रहा था जुआं, पुलिस ने रेड मार 9 जुआंरियों को पकड़ा
झुंझुनू। झुंझुनू जिले की थाना सूरजगढ़ पुलिस ने कस्बे के एक होटल में दबिश देकर ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर जुआं खेल रहे 9 जुआंरियों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 5 लाख 45 हजार 430 रुपये जब्त किये है। गिरफ्तार आरोपियों में 6 हरियाणा, दो बहरोड़ एवं 1 चूरू का रहने वाला है।


उप महानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को गश्त के दौरान एसएचओ सूरजगढ़ हेमराज को मुखबिर से सूचना मिली कि शेखावटी फोर्ट होटल में ताश के पत्तों पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना पर टीम ने होटल में रेड मार नौ जनों को पकड़ा। जिनके पास से चार जोड़ी ताश के पत्ते और दांव पर लगे 5.45 लाख रुपए जप्त किए गए।
इन्हें किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से विनोद मेघवाल पुत्र मन्दरूप (40), जयभगवान जाट पुत्र महेन्द्र सिहॅ (40) निवासी थाना बाढडा जिला चरखी दादरी, रवि जाट पुत्र रामचन्द्र (36) निवासी थाना सालावास जिला झज्जर, बलवान सिहॅ जाट पुत्र जयवीर सिहॅ (30) निवासी थाना लोहारू जिला भिवानी, राजेश कुमार जाट पुत्र रामधारी (42) निवासी थाना अगरोहा मोड़ जिला हिसार, ईश्वर महाजन पुत्र गोपीराम (54) निवासी थाना सिविल लाईन हिसार हरियाणा, रमेश बावरिया पुत्र सुबे सिहॅ (43) व भवनेश यादव पुत्र बनवारी लाल (32) निवासी थाना बहरोड जिला कोटपुतली एवं नरेश कुमार उर्फ बिल्लू पुत्र मुन्शी सिहॅ (50) निवासी थाना हमीरवास जिला चुरू़ को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement