Advertisement
पेट्रोल पंप लूट की योजना बनाते चार गिरफ्तार, अवैध हथियार, बोलेरो व मोटरसाइकिल जब्त

अलवर। हरसोरा पुलिस ने छिन्द गांव के जंगल में पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर अवैध हथियार सहित एक बोलेरो और एक मोटरसाइकिल जब्त की है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली की छिन्द गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति एक बोलेरो गाड़ी में किसी घटना को अंजाम देने घूम रहे हैं। सूचना पर एसएचओ बनवारी लाल मय टीम द्वारा जंगल से आरोपी मंजीत जाट पुत्र रामचंद्र (29) निवासी मोठूका थाना बानसूर, गोपाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह (25) व कालू सिंह पुत्र बलवीर सिंह (19) निवासी सांखला थाना बगड़ तिराया और संदीप कुमार यादव पुत्र वीर सिंह (21) निवासी बल्लूवास थाना मुण्डावर जिला भिवाड़ी को गिरफ्तार किया गया।
एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 8 जिंदा कारतूस, लाठी डंडा सहित अन्य हथियार जप्त किए गए। मौके से इनके तीन साथी हथियारों सहित फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। मंजीत के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 गंभीर प्रकृति के आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज है।
एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि बुधवार रात मुखबिर से सूचना मिली की छिन्द गांव में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति एक बोलेरो गाड़ी में किसी घटना को अंजाम देने घूम रहे हैं। सूचना पर एसएचओ बनवारी लाल मय टीम द्वारा जंगल से आरोपी मंजीत जाट पुत्र रामचंद्र (29) निवासी मोठूका थाना बानसूर, गोपाल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह (25) व कालू सिंह पुत्र बलवीर सिंह (19) निवासी सांखला थाना बगड़ तिराया और संदीप कुमार यादव पुत्र वीर सिंह (21) निवासी बल्लूवास थाना मुण्डावर जिला भिवाड़ी को गिरफ्तार किया गया।
एसपी शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक बोलेरो गाड़ी, एक मोटरसाइकिल, 8 जिंदा कारतूस, लाठी डंडा सहित अन्य हथियार जप्त किए गए। मौके से इनके तीन साथी हथियारों सहित फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। मंजीत के विरुद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में 17 गंभीर प्रकृति के आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अलवर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
