Advertisement
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार

एसपी यादव ने बताया कि शक्रवार 2 अक्टूबर को धनानी थाना सायला निवासी ट्राडेक्सट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कम्पनी के डायरेक्टर सुरेश कुमार माली द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उनका फॉरेक्स ट्रेडिंग का काम है, टेक्निकल टीम में विनोद कुमार व गौरव भारद्वाज दुबई ऑफिस में काम करते हैं। आरोपी नरेंद्र उर्फ नरेश ने कंपनी की ट्रेडिंग संबंधी काम की मीटिंग रखने की बात कह सायला में कृषि बेरी पर बुलाया था।
जहां वह अपने टेक्निकल टीम के विनोद कुमार व गौरव भारद्वाज के साथ पहुंचा। आरोपी और उसके साथियों ने मारपीट कर डरा धमका टेक्निकल टीम के लैपटॉप से कंपनी के वॉलेट अकाउंट से अपने ट्रस्ट वॉलेट अकाउंट में (यूएसडीटी) डॉलर ट्रांसफर कर डाटा चुरा लिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवडदान व सीओ गौतम कुमार के सुपरविजन एवं एसएचओ महेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा आरोपियों को नामजद कर आसूचना व तकनीकी सहयोग से चार आरोपियों नरेंद्र कुमार उर्फ नरेश, मुकेश कुमार, भागेश वासनिक व विशाल मादगुण्डी को डिटेन कर गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
जालोर
Advertisement
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


