Fatehabad Bank Manager Arrested Red-Handed Accepting Bribe in the Name of a Loan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 13, 2025 11:50 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

फतेहाबाद बैंक प्रबंधक लोन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 5:41 PM (IST)
फतेहाबाद बैंक प्रबंधक लोन के नाम पर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चंडीगढ़ । फतेहाबाद जिला प्राथमिक सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, समिति शाखा भूना के प्रबंधक रामफल को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार की टीम ने आज बैंक परिसर में ही रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी से 15,000 रुपये नकद रिश्वत लेते हुए यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को बताया कि उसने बैंक से छह लाख रुपये के कृषि लोन के लिए आवेदन किया था। लोन स्वीकृति के दौरान प्रबंधक रामफल ने उसे लोन मंजूर कराने के एवज में 40,000 रुपये रिश्वत देने की मांग की। शिकायतकर्ता ने पहले ही तीन लाख रुपये की पहली किस्त खाते में आने पर 20,000 रुपये नकद आरोपी को दे दिए थे। बाद में जब 17 सितंबर को दूसरी किस्त भी खाते में जमा हुई, तो प्रबंधक ने शेष 20,000 रुपये की मांग दोहराई। बार-बार अनुरोध और बातचीत के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ और 15,000 रुपये की राशि देने पर मामला तय हुआ। सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार की टीम ने इस शिकायत के आधार पर बैंक परिसर में जाल बिछाया और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ अभियोग संख्या 38 दिनांक 9.10.2025, धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
ब्यूरो अधिकारी ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश बताया और कहा कि भविष्य में इस तरह की कोई भी गैरकानूनी गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि सरकारी और सहकारी संस्थाओं में भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और नागरिकों को इस तरह की घटनाओं के प्रति सतर्क रहने के साथ ही शिकायत दर्ज कराने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement