Drunk youth kills father in Odisha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 8:02 pm
Location
Advertisement

ओडिशा में नशे में युवक ने की पिता की हत्या

khaskhabar.com : गुरुवार, 01 जून 2023 4:26 PM (IST)
ओडिशा में नशे में युवक ने की पिता की हत्या
भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी जिले में नशे में धुत एक युवक ने पिता द्वारा शराब पीने पर आपत्ति जताने पर पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना पिपली थाना क्षेत्र के सनकांटी गांव में बुधवार देर रात हुई। मृतक की पहचान हृषिकेश प्रधान (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी मदन मोहन प्रधान (28) को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में धुत आरोपी रोजाना नशे की हालत में घर आता था।

वह अपने माता-पिता को परेशान करता था और मारपीट करता था, क्योंकि वह उनसे शराब खरीदने के लिए पैसे मांगता था।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, बुधवार की रात, अपने पिता के साथ कहासुनी के बाद, मदन मोहन ने लकड़ी के एक डंडे से अपने पिता पर हमला कर दिया और ऋषिकेश की मौके पर ही मौत हो गई।

फोरेंसिक टीम ने मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement