Disclosure of embezzlement of lakhs: Gold and silver worth Rs 15 lakh recovered, accused history-sheeter arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 10:50 am
Location
Advertisement

लाखों की नकबजनी का खुलासा : 15 लाख रुपए कीमत का सोना-चांदी बरामद, आरोपी हिस्ट्रीशीटर नकबजन गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 सितम्बर 2023 3:46 PM (IST)
लाखों की नकबजनी का खुलासा : 15 लाख रुपए कीमत का सोना-चांदी बरामद, आरोपी हिस्ट्रीशीटर नकबजन गिरफ्तार
बाड़मेर। सदर पुलिस ने करीब एक महीने पहले हुई लाखों की सोने चांदी के जेवरात की चोरी का खुलासा कर शातिर नकबजन विरमाराम मेघवाल पुत्र राणाराम निवासी कानासर थाना शिव को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 189.02 ग्राम सोने के जेवरात और 2.255 किलो वजनी गलाई हुई चांदी की बट्टी बरामद की गई है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है।

एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि घटना के संबंध में रामसर का कुआं गांव निवासी मोमता राम द्वारा रिपोर्ट दी गई कि 8 अगस्त को दिन के समय अज्ञात व्यक्ति उसके मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ आनंद सिंह के सुपरविजन एवं एसएचओ किशन सिंह चारण के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटना के खुलासे के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया गया। पूर्व में चालान शुदा अपराधियों व संदिग्धों पर निगरानी रखी है।
नकबजनी की वारदातों में लिप्त आरोपी विरमा राम के कुछ समय पहले ही जेल से रिहा होने की जानकारी पर उस पर लगातार निगरानी रखी गई। एसआई बगडू राम मय टीम द्वारा इसे डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त घटना करना स्वीकार कर लिया। इसकी निशानदेही पर 189.02 ग्राम वजन के सोने के जेवरात और चांदी के जेवरात को गला कर बनाई गई परतनुमा बट्टी कुल वजनी 2.255 किलो बरामद की गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 8 अगस्त को ही थाना गिड़ा क्षेत्र के कालानाड़ा झाख एरिया में एक मकान से भी सोने चांदी के जेवर चुराए थे। आरोपी आले दर्जे का नकबजन है। इसके विरुद्ध पूर्व में कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध है, जिनमें से 17 प्रकरण चोरी व नकबजनी के है। आरोपी थाना शिव का हिस्ट्रीशीटर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement