Advertisement
बोलेरो सवार 3 अभियुक्त 67.64 ग्राम एमडी ड्रग और 46700 रुपए समेत गिरफ्तार

जोधपुर। मंडोर पुलिस ने नाकाबंदी में एक बोलेरो में सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर इनके पास से 67.64 ग्राम एमडीएमए ड्रग और 46700 रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नाजिम अली और एसीपी मंडोर मांगी लाल राठौड़ के सुपरविजन में प्रभावी कार्रवाई के लिए सघन विशेष अभियान चलाया जाकर थाना स्तर पर रात्रि को नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में एसएचओ मंडोर ईश्वर चंद्र पारीक मय टीम द्वारा त आँगणवा रोड़ पर नाकाबंदी में एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया। एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान बोलेरो सवार व्यक्तियों की हरकत सन्दिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो इनके पास 67.64 ग्राम एमडीएमए ड्रग व कैश 46700 रुपए मिले।
इस पर बोलेरो सवार भानु प्रकाश आचार्य पुत्र भंवरलाल (44), विनोद आचार्य पुत्र भंवरलाल (30) तथा भोमा राम पुत्र हनुमान आराम (50) निवासी थाना रोहट जिला पाली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान एसएचओ बनाड द्वारा किया जा रहा है।
डीसीपी पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड़ के लिए एडीसीपी नाजिम अली और एसीपी मंडोर मांगी लाल राठौड़ के सुपरविजन में प्रभावी कार्रवाई के लिए सघन विशेष अभियान चलाया जाकर थाना स्तर पर रात्रि को नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम में एसएचओ मंडोर ईश्वर चंद्र पारीक मय टीम द्वारा त आँगणवा रोड़ पर नाकाबंदी में एक बोलेरो गाड़ी को रुकवाया गया। एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई के दौरान बोलेरो सवार व्यक्तियों की हरकत सन्दिग्ध लगने पर तलाशी ली गई तो इनके पास 67.64 ग्राम एमडीएमए ड्रग व कैश 46700 रुपए मिले।
इस पर बोलेरो सवार भानु प्रकाश आचार्य पुत्र भंवरलाल (44), विनोद आचार्य पुत्र भंवरलाल (30) तथा भोमा राम पुत्र हनुमान आराम (50) निवासी थाना रोहट जिला पाली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अग्रिम अनुसंधान एसएचओ बनाड द्वारा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जोधपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
