Bikes were stolen to fulfill the hobby of expensive clothes and mobiles, 5 gang miscreants arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 3:51 am
Location
Advertisement

महंगे कपड़े और मोबाइल का शौक पूरा करने को चुराते थे बाइक, गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 28 मई 2023 11:02 PM (IST)
महंगे कपड़े और मोबाइल का शौक पूरा करने को चुराते थे बाइक, गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार
नागौर। मकराना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई कर गैंग के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। इनसे चोरी की 15 मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है। पूछताछ में पुलिस ने वाहन चोरी की 1 दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया है। महंगे कपड़े और मोबाइल का शौक पूरा करने के लिए आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों से बाइक चोरी कर ग्रामीण क्षेत्र में कम कीमत पर बेच दिया करते हैं।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि अभियुक्त सुनील पुरी पुत्र राजु पुरी (19) निवासी गोठ मागंलोद थाना रोल, रंजन गोदारा उर्फ रमेश पुत्र मदन राम गोदारा (19) निवासी जाखली थाना मकराना, किशन कूंट पुत्र सुखा राम जाट (21) निवासी सुरतपुरा थाना मकराना, कपिल शर्मा पुत्र भवंर लाल शर्मा उर्फ पप्पु (19) निवासी डोडवाङी थाना मकराना एवं महावीर सामरिया पुत्र राजुराम जाट (18) निवासी गिंगालिया थाना गच्छीपुरा जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जोशी ने बताया कि जिले में वाहन चोरी की रोकथाम के लिए एएसपी गणेशा राम व सीओ रविराज सिंह के सुपर विजन एवं एसएचओ प्रमोद कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा मुखबिर व सूचना संकलन के आधार पर नाबालिग समेत छह जनों को डिटेन कर मकराना, कुचामन सिटी, गच्छीपुरा, परबतसर, जसवंतगढ़, कोतवाली, रोल और आसपास के क्षेत्रों से चोरी की हुई 15 मोटरसाइकिल बरामद की है।
आरोपी महंगे कपड़ों और मोबाइल आदि के शौक पूरा करने के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे शादी समारोह, कोर्ट, हॉस्पिटल, बैंक तथा सुनसान रास्तों व गलियों में खड़ी बाइक चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर बेच दिया करते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement