Big action against online gambling and cricket match betting, three accused including woman arrested -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:30 pm
Location
Advertisement

ऑन लाईन गैंम्बलिंग व क्रिकेट मैच सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार

khaskhabar.com : सोमवार, 15 नवम्बर 2021 5:03 PM (IST)
ऑन लाईन गैंम्बलिंग व क्रिकेट मैच सट्टे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार
झालावाड़ । जिला स्पेशल टीम व कोतवाली थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए रविवार रात सिविल लाईन क्षेत्र में अग्रवाल सेल्स के नाम से संचालित एजेन्सी पर दबिश देकर ऑन लाईन गैंम्बलिंग व क्रिकेट मैच सट्टा का भंडाफोड़ करते हुये मंगलपुरा निवासी अभियुक्त पारितोष अग्रवाल पुत्र ललित अग्रवाल (38), अमजद खान पुत्र ईसरार मोहम्मद (40) निवासी संजय काॅलोनी थाना कोतवाली एवं कुमारी कल्पना राठौर पुत्री राकेश राठौर (23) निवासी देवश्री काॅलोनी झालरापाटन को गिरफ्तार किया। मौके से सट्टा रकम 2,91,275 रूपये नकद, 3 चैक, 1 एटीएम कार्ड, 10 मोबाईल, 2 सीपीयू, 2 मोनिटर, 1 पेन ड्राईव व 15 सिम कार्ड बरामद किये गये।

झालावाड़ एसपी मोनिका सेन ने बताया कि टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान ऑनलाईन गैंम्बलिंग व क्रिकेट मैच सट्टे की सूचनाएं सामने आ रही थी। इस गतिविधियों की रोकथाम हेतु जिला पुलिस को निर्देशित कर टास्क दिये गये है। इसी क्रम में एएसपी राजेश यादव के निर्देशन व अमित कुमार आईपीएस के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली बलवीर सिंह, अपराध सहायक नन्द किशोर वर्मा व प्रभारी जिला स्पेशल टीम दिनेश कुमार राठौर के नेतृत्व में टीम ने रविवार देर रात सिविल लाईन स्थित अग्रवाल सेल्स एजेंसी पर दबिश देकर यह कार्रवाई की। मौके पर इनका साथी बद्री पोरवाल नही मिला जिसकी तलाश की जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाकर इनके आपराधिक रिकाॅर्ड व नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
फर्जी वेबसाईट बनाकर क्रिकेट व अन्य गेम्स मे ऑनलाईन सट्टे के लिये बैलेंस डालते
गिरफ्तार अभिुयुक्तों ने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि संचालित फाइनेंशियल फर्म की आड़ में अवैध तरीके से फर्जी वेबसाईट बनाकर क्रिकेट व अन्य गेम्स मे ऑनलाईन सट्टे के लिये बैलेंस डालते तथा हार जीत होने के बाद सटटे की रकम को इन खातो की मदद से बैंकिग चैनल मे लेकर आते है। इनके पास करीब 10-15 फर्जी सीम कार्डस हैं जिनकों इन्होंने खातो से जोड़ रखा है। बैंकिग लेन देन करने पर ओटीपी आते है क्योंकि आरबीआई की गाईडलाईन के अनुसार मोबाईल बैंकिग नंबर ज्यादा ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं।
पांच ऑनलाइन गैम्बलिंग वेबसाइट के माध्यम से तीन पत्ती, चकरी, क्रिकेट सट्टा, केसीनो व अन्य गेम्स खिलाया जाता
इन्होंने फर्जी तरीके से 05 ऑनलाईन गैंम्बलिंग वेबसाईट बना रखी है। यह वेबसाईट ack999.io, shriexch.com, royal777.in, shriexchange.com एवं platinumexchange.com(saffireexchange.com) के नाम से है। जिसके माध्यम से तीन पत्ती गेम, चकरी गेम, क्रिकेट सट्टा व अन्य गेम्स व केसीनो के लिये ग्राहको से रकम प्राप्त कर हार जीत का गेम खिलाया जाता हैं।


खातधारको की जानकारी के बिना ऑनलाईन ट्रांजेक्शन
इनके पास कई लोगों के खाता नम्बर हैं, इन खातो का उपयोग कर ये खातधारको की जानकारी के बिना ऑनलाईन waytopay वेबसाईट के माध्यम से धोखाधडी पूर्वक धन का स्थानान्तरण के काम ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement