भरतपुर पुलिस ने किया बसों और ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, चोर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि खेड़लीमोड़ पुलिस ने एनएच-21 पर खड़े बसों और ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गत 3 जुलाई 2025 को गांव पथैना निवासी गुलाबसिंह पुत्र हरीसिंह ने पेट्रोल पंप के पास खड़े वाहनों से डीजल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में थाना खेड़लीमोड़ पर मामला दर्ज किया गया। हेड कांस्टेबल विनीतकुमार और उनकी टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए तीन आरोपियों- सोनू पुत्र ब्रह्मा (20), माखन पुत्र चक्कन (19) और मुनीम पुत्र मोहनसिंह (20) को गिरफ्तार कर लिया है।
घरों से चोरी करने वाले 3 आरोपी भी पकड़े गए:
इसी क्रम में, खेड़लीमोड़ थाना पुलिस ने घर से बैटरी और इन्वर्टर चोरी करने के एक अन्य मामले में भी सफलता पाई है। कोलीपुरा गांव निवासी दिग्विजय सिंह ने अपने घर से बैटरी और इन्वर्टर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर मामला पंजीबद्ध किया गया। हेड कांस्टेबल भूरीसिंह और जाप्ता द्वारा की गई जांच के बाद, इस मामले में अरसद पुत्र पलटू, इमरान पुत्र आंसू और हम्मीरसिंह पुत्र तेजसिंह को गिरफ्तार किया गया है।
अवैध शराब विक्रेता गिरफ्तार, 58 पव्वे जब्त:
मथुरा गेट थाना पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ भी कार्रवाई की। 3 जुलाई 2025 को सहायक उपनिरीक्षक हरगोपाल और उनकी टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एलआईसी के पास एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर सन्नी पुत्र अशोक कुमार (24) निवासी गुलालकुण्ड को 58 पव्वे अवैध देशी शराब सहित रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ थाना मथुरागेट पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
भरतपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
