Advertisement
बठिंडा की बार डांसर ज्योति का प्रेमी ने सूरत में किया मर्डर

बठिंडा । बठिंडा की रहनेवाली मॉडल व डांसर
युवती ज्योति सुरजीत सिंह उर्फ निशा ज्योति की उसके प्रेमी ने निर्मम
हत्या कर दी। प्रेमी ने गुजरात कि सूरत में एक फार्म हाउस पर निशा ज्योति
के सिर को धड़ से अलग कर दिया। प्रेमी को पता चला कि निशा के किसी और से
सबंध बन गया हैं। इसी बात काे लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और प्रेमी ने उसका
सिर काट डाला। बताया जाता है कि प्रेमी उस पर करीब दो करोड़ खर्च कर चुका
था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, निशा ज्योति का
गुजरात के सूरत के कमरेज क्षेत्र के टिबा गांव के प्रियतेश पटेल से प्रेम
संबंध था। बताया जाता है कि 30 साल का प्रियतेश का गांव टिबा में अपने
फार्म हाउस पर मंगलवार को ज्योति से झगड़ा हाे गया। कहासुनी के बीच
प्रियतेश ने निशा ज्योति का सिर धड़ से अलग कर दिया।
जानकारी के अनुसार, प्रियतेश पटेल अक्सर
मुंबई स्थित डांस बार में जाया करता था। इसी दौरान ज्योति से उसके प्रेम
संबंध स्थापित हो गए। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ज्योति उससे मिलने के
लिए टिबा गई थी। वहां 27 दिसंबर को उन दोनों ने प्रियतेश का जन्मदिन भी
मनाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
