An encounter took place between Kaka Rana shooters at 3 am in Gharaunda, two miscreants were shot in the leg-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 4, 2024 1:39 am
Location
Advertisement

काका राणा के शूटरों की अल सुबह तीन बजे घरौंडा में हुई मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर लगी गोली

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 6:34 PM (IST)
काका राणा के शूटरों की अल सुबह तीन बजे घरौंडा में हुई  मुठभेड़, दो बदमाशों की टांग पर लगी गोली
कुरुक्षेत्र। सेक्टर 10 में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग करके रंगदारी मांगने और पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान के बाहर गोली चलने वाले आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से पांच बदमाश पहले गिरफ्तार किए गए। जबकि बाकी तीन बदमाश आज सुबह गिरफ्तार किए गए।

पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि घरौंडा के गांव कैमला और गढ़ी मुल्लतान रोड़ पर शनिवार अल सुबह 3 बजे CIA- 2 कुरुक्षेत्र की टीम की बाइक सवार तीन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। दो गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में बदमाशों पर गोली चला दी। जिसमें दो बदमाशों की टांग पर गोली लगी और वह बाइक से नीचे गिर गए। इससे तीसरा बदमाश भी चोटिल हो गया।
तीनों बदमाशों को घायल अवस्था में कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। सूचना मिलने पर घरौंडा थाना पुलिस और FSL की टीमें मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बदमाशों से दो पिस्टल भी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये तीनों शूटर वारदात को अंजाम देने के लिए घरौंडा क्षेत्र में घूम रहे हैं।
पुलिस के अनुसार तीनों शूटर काका राणा गैंग से जुड़े हुए हैं। काका राणा अमेरिका में बैठकर व्यापारियों से रंगदारी मांगता है और रुपये न देने पर उनके घर, दुकान के बाहर गोली चलाकर उन्हें डराता है। पकड़े गए तीनों बदमाशों में हिसार के नारनौंद का संदीप, फरीदाबाद के गांव मच्छगर का संदीप और भिवानी का रितिक शामिल है। दोनों संदीप की टांग में गोली लगी है।
इन बदमाशों ने 23 अक्टूबर को कुरुक्षेत्र में सेक्टर 10 में वर्ल्ड वाइड इमीग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी। इसके बाद 28 अक्टूबर को पिपली की अनाज मंडी में एक व्यापारी की दुकान के बाहर गोली चलाई थी तो इसी दिन घरौंडा में एक मोबाइल शोरूम के बाहर गोली चलाकर दहशत फैलाई थी। जिन लोगों की दुकान के बाहर इन्होंने गोली चलाई है। इन सभी से काका राणा ने एक-एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर उन्हें डराने के लिए गोली चलवाई गई।
ये बदमाश हो चुके हैं पहले ही गिरफ्तारः
कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुरुक्षेत्र में रंगदारी के मामले में आरोपी सूरज दिवांश शर्मा, दिशांत, अर्जुन, मनकीत लोहान गिरफ्तार हो चुके हैं। इन आरोपियों ने कुरुक्षेत्र में इमिग्रेशन सेंटर पर फायरिंग की थी। इनमें बाइक और पिस्टल उपलब्ध कराने वाले 2 युवकों भी शामिल है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
स�?थानीय ख़बरें
Advertisement