Allegation of love jihad: 7 minor and 1 adult girl missing from Faridabad-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 1:32 pm
Location
Advertisement

लव जिहाद का आरोपः फरीदाबाद से गायब हुई 7 नाबालिग और 1 बालिग युवती

khaskhabar.com : बुधवार, 06 नवम्बर 2024 4:13 PM (IST)
लव जिहाद का आरोपः फरीदाबाद से गायब हुई 7 नाबालिग और 1 बालिग युवती
फरीदाबाद। फरीदाबाद में 2 महीने में लव जिहाद के 8 मामले सामने आए हैं जिनमें से एक लड़की बालिग है बाकी सभी बच्चियां नाबालिग हैं। ये आरोप गायब हुई बच्चियोंं के परिजनों ने लगाए हैं। हैरत की बात है कि लव जिहाद में फंसी सभी बच्चियां फरीदाबाद से गायब है। लेकिन पुलिस अभी तक किसी को भी बरामद या आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

पीड़ित परिवारों के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता बुधवार को फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पहुंचे और उच्चाधिकारियों से मिलकर मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की बरामदगी की और आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की।
एसीपी सेंट्रल विष्णु प्रसाद ने पीड़ित परिवारों के साथ आए हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की बात सुनी और मामले को गंभीरता से लेते हुए आठों मामले के संबंधित थाना प्रभारी को फोन मिलाकर इसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए गायब हुई बच्चियों की बरामदगी के साथ-साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। फ़िलहाल पुलिस इन सभी मामलों में लव जिहाद का मामला होने से इनकार कर रही है और मामले में जल्दी कार्रवाई कर गायब युवतियों को बरामदगी की बात कह रही है।
इस मामले में जानकारी देते हुए हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुशील और अरविन्द ने बताया कि आठ मामले जो सामने आए हैं सभी फरीदाबाद के हैं जो की फरीदाबाद के अलग-अलग थानों में रजिस्टर्ड हैं और इन आठ मामलों में सात नाबालिक हैं एक बच्ची बालिग है सभी को लव जिहाद में फंसाने वाले मुस्लिम लड़के हैं जिन्होंने लव जिहाद में फंसा कर लड़कियों को गायब कर रखा है। वह चाहते हैं कि पुलिस इस मामले में जल्द एक्शन ले और आरोपियों को गिरफ्तार करें।
इस मामले में पीड़ित बच्ची की मां और मौसी ने बताया कि वह अपनी बेटी के गायब होने के बाद पुलिस थाने के चक्कर काट कर थक चुके हैं जिस पर उन्हें शक होता है वह उसके बारे में पुलिस को बताते हैं लेकिन पुलिस उनसे पूछताछ तक नहीं करती। कई बार पुलिस वाले उनसे कहते हैं कि बच्ची को खोजने के लिए गाड़ी करके लाओ तब बच्ची को खोजने के लिए चलेंगे लेकिन अब उन्हें एसीपी से मिलकर उम्मीद है कि अब पुलिस उनके मामले में उचित कारवाही करेगी।
वही दुसरे परिजन भी अपनी गायब हुई बच्चीयों के ना मिलने से परेशान दिखाई दिए और बताया की अब उन्हें उम्मीद है की जल्दी ही पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी। इस मामले में जब पुलिस प्रवक्ता से बात की गई तो उन्होंने बताया इन सभी मामलों में लव जिहाद की बात फिलहाल सामने निकालकर नहीं आई है, तफ्तीश जारी है जल्दी ही पुलिस सभी मामलों का खुलासा करेगी एक बालिग हिन्दू लड़की ने हिन्दू से ही शादी की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement