Action taken by Shambhupura police station in Chittorgarh against illegal drug smuggling-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 5:58 pm
Location
Advertisement

चित्तौड़गढ़ में शम्भूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई

khaskhabar.com : शनिवार, 09 नवम्बर 2024 6:51 PM (IST)
चित्तौड़गढ़ में शम्भूपुरा थाना पुलिस की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई
चित्तौड़गढ़,। जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक कार से 101.140 किलोग्राम अफीम डोडा चुरा जब्त किया है। पुलिस के पीछा करने पर मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हुए तस्कर की तलाश की जा रही है।


एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी भदेसर अनिल शर्मा के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कार्रवाई के लिए थानाधिकारी शंभूपुरा ठाकरा राम मय जाप्ता एएसआई रघुवीर सिंह, सकेन्द्र सिंह, कांस्टेबल कमलेश, जगदीश, प्रकाश, नरेश, श्रवण व पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए गश्त करते हुए रेलवे लाईन सरहद शम्भुपूरा पहुंचे।

जहां सामने से आती एक कार को रूकवाने की कोशिश की, मगर उक्त वाहन चालक अपने वाहन को रोड के बांए तरफ जाने वाले रास्ते पर वाहन को भगा कर ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो वाहन चालक कार को मौके पर छोड कर अन्धेरे में खेतों में भाग गया। जिसकी काफी तलाश की मगर रात के अन्धेरे में वाहन चालक का पता नहीं चला।

पुलिस द्वारा कार की तलाशी ली गई तो उक्त कार में पिछे की सीट के उपर व नीचे रखे हुए कुल पांच काले रंग के प्लास्टिक के कट्टों के अन्दर 101 किलो 140 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ मिला। अवैध अफीम डोडा चुरा व तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त कर थाना शम्भुपूरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement