Accused arrested with 1 quintal 16 kg explosive in Baghpat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 6:13 pm
Location
Advertisement

बागपत में 1 क्‍विंटल 16 किलोग्राम विस्फोटक के साथ आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : शनिवार, 04 मई 2024 10:16 PM (IST)
बागपत में 1 क्‍विंटल 16 किलोग्राम विस्फोटक के साथ आरोपी गिरफ्तार
बागपत । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक शख्स की गिरफ्तारी के साथ कोतवाली थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध 1 क्‍विंटल 16 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ को जब्त किया है। आरोपी की पहचान नईम (28) के रूप में हुई है।


पुलिस के अनुसार, शनिवार को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ की खेप की डिलीवरी के संबंध में सूचना मिली थी। बागपत कोतवाली थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने कहा, पुलिस को आरोपी के बारे में विस्फोटक पदार्थ की खरीद-फरोख्त करने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के छोटे-बड़े 18 कट्टे बरामद किए, जिनमें 1 क्‍विंटल 16 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ और एक 315 बोर का तमंचा वह एक जिंदा कारतूस को जब्त किया गया है।

एसएचओ ने कहा कि पुलिस ने आरोपी से बरामद पटाखों के संबंधित लाइसेंस मांगा तो वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने बताया कि वह अवैध रूप निर्मित पटाखे आरोपी बेचने जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी हो गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement