Advertisement
ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने की योजना बना रहे 6 शातिर बदमाश गिरफ्तार
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी लक्ष्मण मीणा पुत्र बट्टु लाल उर्फ बट्या (22) व सुरजमल उर्फ सुरज्या मीणा पुत्र रामचरण (39) निवासी ककरवा, बलवीर उर्फ बल्लु सांसी पुत्र हाकम सिंह (50) निवासी गणपती नगर, भगवान सिह उर्फ दीपक प्रजापत पुत्र सियाचरण (20) निवासी ग्राम मई थाना रामपुरा जिला जालौन उत्तर प्रदेश हाल घरनावदा चौराहा छबडा, रोहित सांसी पुत्र चन्दु (20) निवासी लक्ष्मीपुरा एवं कुलदीप मीणा उर्फ केडी मीणा पुत्र मोरपाल (22) निवासी नानूखेडी थाना पाली को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी लक्ष्मण मीणा के पास से रिवाल्वर व दो जिंदा कारतूस, बलवीर के पास लोहे की गुप्ति, भगवान सिंह के पास 200 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, सूरज मल के पास नकाब के लिए काले रंग के कपड़े, कुलदीप मीणा के पास एक लोहे का कट्टर व रोहित सांसी के पास से रामपुरी चाकू व मौके से चोरी की तीन बाइक ज़ब्त की गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ विकास कुमार के सुपरविजन में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों व अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को एसएचओ छबड़ा राजेश कुमार खटाना को मुखबिर से सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रीछडा के एक सुनसान पड़े मकान में कुछ बदमाश हथियार लेकर छिपे हुए हैं।
सूचना पर एसएचओ टीम लेकर मुखबिर के बताए गए मकान में दबे कदमों से पहुंची। अंदर कुछ व्यक्ति कस्बे की एक बड़ी ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की योजना बना रहे थे। पास में ही दो बिना नंबर सहित तीन बाइक खड़ी थी। पुलिस ने चारों ओर से मकान को घेर अंदर बैठे सभी 6 बदमाशों को डिटेन कर अवैध हथियार और वहां खड़ी तीनों बाइक जप्त की। जिसे आरोपियों ने चोरी की होना बताया।
इस पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमाण्ड में इनसे पुलिस इनके गिरोह में शामिल अन्य व्यक्तियों एवं अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ करेगी। थाना पुलिस की सजगता से कस्बे में होने वाली एक गंभीर बड़ी वारदात को निष्फल किया जा सका।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बारां
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement