382 cartons of English liquor seized from a dumper during blockade and two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 5:33 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

नाकाबंदी में एक डंपर से अंग्रेजी शराब के 382 कार्टून जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

khaskhabar.com: मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 9:30 PM (IST)
नाकाबंदी में एक डंपर से अंग्रेजी शराब के 382 कार्टून जब्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
जालौर। जालौर जिले की सायला थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक डंपर (हायवा) से अवैध शराब के 382 कार्टून जब्त किए हैं, जिसकी कीमत करीब 23 लाख रुपए है। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों सहीराम बिश्नोई पुत्र किशन लाल एवं प्रदीप कुमार विश्नोई पुत्र मानाराम (33) निवासी थाना सिवाना जिला बालोतरा को गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञान चन्द्र यादव ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई एवं तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम गोदारा व सीओ गौतम जैन के सुपरविजन में मंगलवार को थानाधिकारी सायला महेंद्र सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर निम्बी सिंह मय जाब्ता द्वारा जीवाणा कस्बे में नाकाबंदी कर चैकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान मध्य प्रदेश नंबर का एक डंपर (हायवा) आता हुआ दिखाई दिया, जिसे टीम ने रुकवा लिया। पूछताछ में डंपर सवार दो व्यक्तियों की गतिविधि सन्दिग्ध लगने पर डंपर की तलाशी दी गई तो उसमें राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 382 कार्टून मिले। उक्त शराब अवैध तरीके से परिवहन किए जाने पर दोनों आरोपियों सहीराम बिश्नोई व प्रदीप कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस दोनों आरोपियों से अवैध शराब की खरीद-फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के संबंध में आमजन से पुलिस नियंत्रण के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की अपील की है। इस कार्रवाई में थाना सायला के कांस्टेबल गणपत लाल व सांवला राम की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement