Advertisement
चोरी के शक में पीट-पीट कर युवक की हत्या करने के 3 आरोपी गिरफ्तार
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 10 नवम्बर की रात कन्ट्रोल रूम से मिली सूचना पर थाना सदर के ड्यूटी ऑफिसर अब्दुल फरीद सहायक उप निरीक्षक बरानी गांव में महावीर मीणा के घर पहुंचे। जहां एक अज्ञात युवक अचेत हालत में मिला, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी। युवक को पुलिस ने 108 एम्बुलेन्स की मदद से राजकीय चिकित्सालय बारां पहुंचाया।
प्रातः मृतक की शिनाख्त देवकिशन उर्फ श्यामलाल पुत्र गोवर्धन ओढ (23) निवासी हरिपुरा थाना नाहरगढ के नाम से हुई। मृतक के भाई रामचन्द्र ओढ ने बरानी निवासी महावीर मीणा व अन्य 2-3 लोगो के खिलाफ सदर थाना में रिपोर्ट दी कि वह दोनो भाई जोधपुर में मजदूरी करते है। जोधपुर से दोनों गांव के लिए निकले थे।
मैं अपने ससुराल नान्ता कोटा रूक गया और देवकिशन उर्फ श्यामलाल अटरू में उसकी बुआजी के यहां जाने की कह कर कोटा से निकला था। जिसकी हत्या की सूचना मिलने पर वह अपने परिवार के लोगों के साथ गांव बरानी गया। जहां उन्हें जानकारी मिली कि महावीर मीणा व उसके परिवार के 2-3 लोगो ने उसके भाई की चोर समझकर मारपीट कर हत्या कर दी है। इस पर महावीर मीणा व अन्य 2-3 लोगो के विरूद्ध थाना सदर पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ ओमेन्द्र सिंह शेखावत के सुपरविजन एवं एसएचओ हीरा लाल पु0नि0 थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसुचना संकलन कर तीनों आरोपी महावीर मीणा, नवलकिशोर मीणा व शिशुपाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे हत्या में संलिप्त अन्य लोगो के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।
कन्ट्रोल रूम को सूचना देने वाला खुद निकला कातिलः
आरोपी महावीर मीणा इतना शातिर निकला कि अपने परिवार के लोगो के साथ मिलकर मृतक के साथ ज्यादा मारपीट कर दी। इसे लगा कि इसकी मृत्यु हो जाएगी तो खुद को बचाने के लिए घर में चोर घुसने व उसे पकड कर रखने की बात बताकर पुलिस कन्ट्रोल रूम बारां को फोन कर सूचना दे दी। किन्तु इतनी चालाकी करने के बाद भी आरोपी व साथी परिवार के लोग बच नही सके, जिनको गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
बारां
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement