2 smugglers arrested with 100 kg hemp-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 5, 2024 1:34 am
Location
Advertisement

100 किग्रा गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

khaskhabar.com : गुरुवार, 09 जनवरी 2020 12:53 PM (IST)
100 किग्रा गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की तिंदवारी पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर बुधवार को रायबरेली के दो तस्करों को 100 किलोग्राम सूखे गांजा के साथ गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लाल भरत कुमार पाल ने बताया, "मुखबिर की सूचना पर तिंदवारी थाने की पुलिस और स्वाट ने बुधवार को बबेरू तिराहे में एक संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली, जिससे बोरियों में भरा 100 किलोग्राम सूखा गांजा बरामद हुआ। कार में बैठे रायबरेली जिले दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिन्होंने अपना नाम शिवशंकर और अमित सिंह ने बताया है।"


एएसपी ने बताया, "पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे दोनों काफी समय से गांजा की तस्करी कर रहे हैं और रायबरेली से बांदा और अन्य जिलों में आपूर्ति करते हैं।"

उन्होंने बताया, "कार को जब्त कर लिया गया है और तस्करों को जेल भेज दिया गया है।"

पुलिस ने बरामद गांजे की कीमत लगभग 23 लाख रुपये बताया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement