1.69 lakh rupees taken out from the trunk of an old man motorcycle, shopkeeper caught the thief-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 17, 2025 6:38 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बुजुर्ग की मोटर साइकिल की डिक्की से निकाले 1.69 लाख रुपए, दुकानदार ने पकड़ा चोर

khaskhabar.com: सोमवार, 09 सितम्बर 2024 7:27 PM (IST)
बुजुर्ग की मोटर साइकिल की डिक्की से निकाले 1.69 लाख रुपए, दुकानदार ने पकड़ा चोर
भीनमाल। करडा चार रास्ता पर सोमवार को पुलिस थाने के निकट एक बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात हुई। चोर बुजुर्ग की बाइक की डिक्की में रखे 1 लाख 69 हजार 500 रूपए लेकर भाग रहा था, इस दौरान एक दुकानदार ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार रामसीन क्षेत्र के चांदना गांव निवासी जेपाराम पुत्र ईदाजी चौधरी की पुत्रवधु की शहर के निजी हॉस्पिटल में डिलेवरी के चलते इलाजरत थी। सोमवार को हॉस्पिटल से छुट्टी देने वाले थे, इसलिए जेपाराम अपने घर से 1 लाख 69 हजार 500 रूपए लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचा था, हॉस्पिटल पहुंचकर उसने वहा बैठकर पैसे गिने और बाद में पैसे अपने बाइक की डिक्की में रखकर अपने परिजनों के लिए करडा चार रास्ता पर होटल पर खाना लेने के लिए चला गया। होटल के सामने उसने बाइक रोककर खाना पार्सल करवा रहा था। इस दौरान एक युवक आया और मोटरसाइकिल की डिक्की में से थैली निकालकर भागने लगा। इस पर उसने जोर से चिल्लाना शुरू किया। इस दौरान आसपास के लोगों ने युवक को थैली लेकर भागते हुए देखा। इसके बाद सामने ही स्थित कृष्णा स्वीट होम के मालिक देवाराम विश्नोई व मांगीलाल विश्नोई ने पीछा करते हुए युवक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर युवक को पुलिस को सुपुर्द किया।
दो माह पूर्व भी हुई थी ऐसी ही लूट की घटनाः
सोमवार को लूट की घटना पुलिस थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। गनीमत रही कि लोगों ने सजगता बरतते हुए चोर को तत्काल पकड़ लिया। आरोपी चोर ऋषि पुत्र सुरेश मध्यप्रदेश का रहने वाला है। गौरतलब है कि दो माह पूर्व भी शहर के एसबीआई बैंक कृषि शाखा से पैसे लेकर घर जा रहे प्रेलादराम सुथार की बाइक की डिक्की से 2 लाख 50 हजार रूपए निकाल लिए थे। इस मामले में भी अभी तक आरोपी पकड़े नहीं गए है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement