15 including 8 government teachers arrested in childrens nutrition and womens napkin scam-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 3, 2023 1:38 pm
Location
Advertisement

बच्चों के पोषाहार और महिलाओं के नैपकिन घोटाले में 8 गवर्नमेंट टीचर समेत 15 गिरफ्तार

khaskhabar.com : रविवार, 07 मई 2023 07:49 AM (IST)
बच्चों के पोषाहार और महिलाओं के नैपकिन घोटाले में 8 गवर्नमेंट टीचर समेत 15 गिरफ्तार
प्रतापगढ़। मिड डे मील के तहत बच्चों को वितरित किए जाने वाले पोषाहार और ग्रामीण महिलाओं को माहवारी के दौरान होने वाले रोगों से बचाने के लिए दिए जा रहे सेनेटरी नैपकिन घोटाले में जिला पुलिस द्वारा अब तक 8 गवर्नमेंट टीचर समेत 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले में विभाग के सरकारी कर्मियों से मिलीभगत कर गबन के आरोप में अर्पित लबाना व विक्रम लबाना निवासी टांडा थाना धमोतर, सुनील लबाना व अजय लबाना निवासी अखेपुर थाना कोतवाली, राहुल लबाना निवासी करमदी खेड़ा थाना रठांजना को तथा इस माल के खरीददार जगदीश भाई उर्फ कान्हा निवासी अहमदाबाद सूरत और असीम शर्मा निवासी जिला मेरठ यूपी हाल सूरत को गिरफ्तार किया है।
इनके अतिरिक्त दलालों से मिलीभगत कर गबन के मामले में 8 गवर्नमेंट टीचर भेरूलाल मीणा निवासी खेरोट थाना कोतवाली प्रतापगढ़, दिनेश कुमार वर्मा निवासी नई आबादी प्रतापगढ़, बारम सिंह निवासी थाना पाटन जिला बांसवाड़ा, कांतिलाल डामोर थाना पीपलखूंट, उदय सिंह गरासिया निवासी चुली पाड़ा जिला बांसवाड़ा, प्रभाकर पाण्ड्या निवासी थाना सदर बांसवाड़ा, कमला शंकर मीणा निवासी महुआ खेड़ा थाना सालम गढ़, गणेश लाल निनामा निवासी नियासा थाना भूगड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत आने वाले पोषाहार, सेनेटरी नैपकिन, दूध पाउडर की चोरी और नकली पैकेजिंग कर गबन करने वाले संगठित गिरोह के विरुद्ध जिला पुलिस द्वारा एक मई को बड़ी कार्रवाई कर भारी मात्रा में गबन किया गया पोषाहार और सेनेटरी नैपकिन बरामद किए गए थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement