14 quintal 44 kg illegal opium doda sawdust seized, two accused arrested-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:12 am
Location
Advertisement

14 क्विंटल 44 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

khaskhabar.com : मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 5:53 PM (IST)
14 क्विंटल 44 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। निकुम्भ थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक ट्रक से 14 क्विंटल 44 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। ट्रक में मवेशियो को खिलाने की चूरी की आड़ में डोडा चूरा की तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
जिले मे अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम एवं धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में मंगलवार को थानाधिकारी निकुम्भ यशवतं सोलंकी (उ.नि.) मय जाब्ता के साथ मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा स्टेट हाईवे पर मालनखेड़ी गांव के पास नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से एक टाटा एलपीटी ट्रक आया, जिसके चालक व उसके साथी द्वारा अपनी ट्रक को पुलिस नाकाबंदी देखकर भगा कर ले जाने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस जाब्ता द्वारा नाकाबंदी हेतु लगाये गये बेरिकेड्स को आडे़ देकर ट्रक को रोका एवं चालक एवं उसके साथी को यथास्थिति बैठे रहने की हिदायत की गयी। उक्त ट्रक चालक एवं उसके साथी की गतिविधि संदिग्ध होने एवं उसमे कोई अवैध वस्तु होने की संभावना होने से मौके पर कार्यवाही करते हुये ट्रक की नियमानुसार तलाशी ली तो ट्रक में मवेशियो को खिलाने की चूरी के 76 प्लास्टिक के कट्टो के नीचे डोडा चूरा भरा पाया गया। जिसका वजन 14 क्विंटल 44 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा हुआ। जिसे जब्त करते हुये ट्रक चालक मुलजी की ढाणी जानीयाणा थाना पंचपदरा जिला बाडमेर निवासी हनुमाना राम पुत्र विरधाराम जाट व उसके साथी इन्द्रोनियो का टला कनोड़ थाना गीदा जिला बाडमेर निवासी धनाराम पुत्र विरेन्द्रसिंह जाट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना निकुम्भ पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उसके सहयोगियों एवं अवैध अफीम के आपूर्तिकर्ता एवं खरीददारों के संबंध में अनुसंधान जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement