Sindhi celebrities included in UP school curriculum-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 23, 2023 4:02 pm
Location
Advertisement

यूपी के स्कूली पाठ्यक्रम में सिंधी हस्तियां शामिल

khaskhabar.com : बुधवार, 24 मई 2023 10:25 AM (IST)
यूपी के स्कूली पाठ्यक्रम में सिंधी हस्तियां शामिल
प्रयागराज। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित उत्तर प्रदेश के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहली बार छात्र सिंधी समाज के देवी-देवताओं, महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में अध्ययन करेंगे। इन अध्यायों को शामिल करने की प्रक्रिया इसी शैक्षणिक सत्र (2023-24) से शुरू होगी। अधिकारियों के अनुसार, राज्य के 75 जिलों के 40,000 से अधिक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 6 और 8 की पाठ्यपुस्तकों में ऐसे देवताओं और महापुरुषों पर आधारित विषय को जोड़ा गया है।

राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज में सहायक शिक्षा निदेशक एवं समग्र शिक्षा की समन्वयक दीप्ति मिश्रा ने बताया कि व्यक्तित्व के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए प्रत्येक पाठ में एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे मोबाइल फोन से स्कैन किया जा सकता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement