Recruitment for 23820 posts of Safai Karamcharis in 185 urban bodies, application started-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 11, 2024 6:33 pm
Location
Advertisement

185 नगरीय निकायों में निकलीं सफाईकर्मियों के 23820 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू

khaskhabar.com : सोमवार, 28 अक्टूबर 2024 6:53 PM (IST)
185 नगरीय निकायों में निकलीं सफाईकर्मियों के 23820 पदों पर भर्ती, आवेदन शुरू
डीग। राज्य सरकार द्वारा सफाईकर्मियों की भर्ती के माध्यम से नगरीय क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा, जिससे नगरों में स्वच्छता मानकों को और भी बेहतर किया जा सके। इसके लिए राज्य सरकार ने सफाईकर्मियों के 23820 पदों पर भर्ती निकाली है। अभ्यर्थियों से निकायवार विज्ञापित पदों के लिए आवेदन 7 अकटूबर, 2024 से 6 नवंबर, 2024 रात्रि 23:59 बजे तक लिए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाईन पोर्टल अथवा एसएसओ https://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन कर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
आवेदन के लिए आवश्यक अनुभव प्रमाण-पत्र केवल नगरीय निकायों में सफाई का कार्य करने वाले व्यक्ति (संविदा/निविदा) का ही मान्य होगा। इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी सरकारी/निजी संस्थान का सफाई का कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र मान्य नहीं है। साथ ही अनुभव प्रमाण-पत्र का प्रारूप निर्धारित प्रपत्र में ही लिया जाएगा जो कि विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि सफाईकर्मियों को आवेदन के लिए निर्धारित अनुभव प्रमाण-पत्र के प्रारूप को अपने संवेदक द्वारा आवश्यक सूचना भरवाकर संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य प्रबन्धक/वरिष्ठ प्रबन्धक, ठोस कचरा(CSI/SI) से सत्यापन करवाकर नगरीय निकाय के अधिकारी (आयुक्त/उपायुक्त/अधिशाषी अधिकारी) से प्रतिहस्ताक्षर करवाना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement