Rajasthan Police: Selection list of constable released by review selection board in special branch-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 23, 2023 3:47 pm
Location
Advertisement

राजस्थान पुलिसः विशेष शाखा में रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल की चयन सूची जारी

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 मई 2023 7:33 PM (IST)
राजस्थान पुलिसः विशेष शाखा में रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा कॉन्स्टेबल की चयन सूची जारी
जयपुर। राज्य विशेष शाखा जयपुर में कॉन्स्टेबल सामान्य की भर्ती वर्ष 2021 के तहत पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों में से रिक्त रहे 44 कांस्टेबल सामान्य और कांस्टेबल चालक 7 पदों के लिए गठित चयन बोर्ड द्वारा चयन सूची जारी कर दी गई है।
राज्य विशेष शाखा जयपुर के पुलिस अधीक्षक आसूचना मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय के नोटिस बोर्ड और राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध करा दी गई है।
चयन सूची में अंकित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के लिए अपने समस्त दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो दो प्रतियों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध नामों की सूची के सम्मुख अंकित तिथि के अनुसार 29 व 30 मई 2023 को सुबह 7:00 बजे 13 बटालियन आरएसी रामगढ़ रोड चैनपुरा जयपुर में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस दूरसंचार में भी कॉन्स्टेबल की चयन सूची जारीः
पुलिस अधीक्षक प्रथम पुलिस दूरसंचार राजस्थान डॉ हेमराज मीणा ने बताया कि निदेशालय पुलिस दूरसंचार मुख्यालय जयपुर में कॉन्स्टेबल सामान्य की भर्ती वर्ष 2021 में चयनित अभ्यर्थियों में से रिक्त रहे 19 पदों के लिए गठित चयन बोर्ड द्वारा कांस्टेबल सामान्य की चयन सूची जारी की गई है।
रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय संक्षिप्त निरीक्षक पुलिस दूरसंचार लाइन के नोटिस बोर्ड एवं राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। चयन सूची में अंकित अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेज की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो दो प्रतियों के साथ वेबसाइट पर उपलब्ध नामों की सूची के सम्मुख अंकित तिथि के अनुसार 30 व 31 मई को प्रातः 8:00 बजे संचित निरीक्षक पुलिस दूरसंचार लाइन जयपुर में उपस्थित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement